By  
on  

'रामायण' के लक्ष्मण और सीता ने दूरदर्शन द्वारा शो के व्यूवरशिप को लेकर किये गए दावे पर दिया अपना रिएक्शन

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए पौराणिक शो- रामायण और महाभारत के के मेकर्स ने उनके री-रन की घोषणा की. आपको बता दें कि इन दोनों पौराणिक शोज को कुल 32 साल बाद प्रसारित किया गया, जिसका परिणाम उम्मीद से कहीं अच्छा देखने मिला. रामायण जिसमे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और दिवंगत अभिनेता दारा सिंह हैं, के बारे में चैनल ने प्रसारित होने के बाद 16 अप्रैल को बताया था कि शो ने 77 मिलियन व्यूअर का 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाया है.

लेकिन दूरदर्शन द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा करने के तुरंत बाद, एक लाइव मिंट रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि यह सही नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रामायण के 16 अप्रैल के एपिसोड की तुलना में, अमेरिकन सीरीज M * A * S * H को 28 फरवरी, 1983 को कुछ 106 मिलियन व्यूअर मिले थे, जिसके मुताबिक इस अमेरिकी सीरीज ने रामायण को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है.

(यह भी पढ़ें: दुनियाभर में बजा 'रामायण' का डंका, TRP के मामले में Game Of Thrones के भी तोड़े सारे रिकॉर्ड्स)

इसके बाद शो के मेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम, दीपिका चिखलिया, जिन्होंने सीता की भूमिका निभाई और सुनील लहरी जिन्होंने रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाई है, ने उसपर अपना रिएक्शन दिया है. प्रेम ने हफपोस्ट इंडिया से कहा, “ऐसे समय में जब आपके पास नेटफ्लिक्स और अमेज़न है, तब ऐसा होना एक बड़ी बात है. शो को वापस लाने का आईडिया इस पीढ़ी सीख देना है. उन्हें असल में आदर्श जीवन में वापस लाना है."

जबकि, दीपिका ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, सुनील ने कहा, "M * A * S * H का 1983 में 106 मिलियन को छूने का रिकॉर्ड" नेटफ्लिक्स और अमेज़न"के एक साथ आने की वजह से था. तो उस तरह से रामायण ने एक बड़ा प्रभाव पैदा किया है. इतने सारे विकल्पों के बावजूद यह एक विश्व रिकॉर्ड है."

(Source: Mint Lounge) 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive