By  
on  

इस वजह से पर्दे पर कम नजर आते हैं महाभारत के भीष्मपितामह, कहा- 'करोड़ों कमाने के लिए रोल नहीं करता'

टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं एक्टर मुकेश खन्ना जिन्होंने, महाभारत के भीष्मपितामह और शक्तिमान में सुपर हीरो की भूमिका निभाई है. हालांकि, अपनी भूमिकाओं के लिए खूब सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर टीवी या फिर फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर से जब एक शख्स ने कमेंट शेयर कर काम ना मांगने और शक्तिमान के हैंगओवर से बाहर आने के लिए कहा, तो जानिए एक्टर ने उसका क्या जवाब दिया है.

बता दें कि उस शख्स को अपने काम से मुहतोड़ जवाब देते हुए एक्टर ने अपने सभी टीवी और फिल्मों के दौरान ली हुई तस्वीरों को शेयर की. जिसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "किसी ने अपने कमेंट्स में मुझ पर कटाक्ष किया है कि मैं अपने पितामह, शक्तिमान के हैंगओवर से बाहर निकलूं. कि मैं अपनी ना मांगने की आदत से बाहर निकलूं ताकि मुझे और अच्छे रोल मिल सके. मेरा जवाब था मांगना मेरी फितरत में नहीं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

किसी ने अपने कामेंट्स में मुझ पर कटाक्ष किया है कि में अपने पितामह शक्तिमान के हैंगओवर से बाहर निकलूँ। कि मैं अपनी ना माँगने की आदत से बाहर निकलूँ ताकि मुझे और अच्छे रोल्ज़ मिल सके।मेरा जवाब था माँगना मेरी फ़ितरत में नहीं।उसने कहा माँगने में क्या शर्म। बड़े बड़े ऐक्टर माँगते हैं। उसने चंद बड़े ऐक्टर्ज़ का नाम लिया ये भी काम माँगते है। उस महाशय के माध्यम से आज मैं आप सभी को ये कहना चाहूँगा, बात शर्म की नहीं, सोचने के अन्दाज़ की है।मैंने आज तक किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया।६० फ़िल्मे बिन माँगे की हैं।मैं इतना भी बुरा ऐक्टर नहीं कि मुझे रोल्ज़ ऑफ़र ना हों। समस्या ये है मैं ओवर चूज़ी हूँ।मैं अपने ज़मीर की, अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनता हूँ।मैं वही रोल करता हूँ जो मुझे संतुष्टि दे।मैं पैसों के लिए रोल्ज़ नहीं करता।मुझे पता है कि मैं विलेन के लिए हाँ कह दूँ तो निर्माताओं की लाइन लग जाए। पर मेरी अंतरात्मा मुझे इसकी इजाज़त नहीं देता। एक घटना बताऊँ तो आपको मेरी बात पूरी तरह से समझ आ जाएगी। अमरीश जी के चौथे में हम सब शांत बैठे थे। मेरे सेक्रेटेरी ने मुझे धीरे से कहा प्रेस में एक नोट डाल दो कि अमरीशजी का रेप्लेस्मेंट आप हो। मैंने हैरान हो कर कहा अभी चार दिन भी नहीं हुए उनकी डेथ को और आप ऐसी घटिया बात बोल रहे हो। अमरीशजी ग्रेट ऐक्टर थे।मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता।९० प्रतिशत से ज़्यादा उनके रोल्ज़ नेगेटिव थे जो मैं १०० प्रतिशत नहीं कर सकता।मैं इस लिए काम नहीं माँगता क्योंकि देने वाले जब देंगे तो मुझे रोल करना पड़ेगा चाहे वो नेगेटिव हो या पॉज़िटिव।क्योंकि आपने माँगा था। हाथ आपने फैलाया था। मैं करोड़ों कमाने के लिए रोल नहीं करता। मैं दूसरों के लिए नहीं अपने लिए रोल करता हूँ। मैं वो रोल करता हूँ जो मेरे अंदर से निकलता है। इसलिए शायद अच्छा करता हूँ। मैं अंत में उस महाशय से कहना चाहूँगा कि सच है मैं फ़िल्मों में कम दिखता हूँ। लेकिन जब दिखता हूँ , तो सचमुच दिखता हूँ।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

(यह भी पढ़ें: 28 की उम्र में 'महाभारत' में निभाया था बुजुर्ग धृतराष्ट्र का किरदार, एक्टर ने 60 की उम्र में बताई उसके पीछे की दिलचस्प कहानी)

शख्स ने जवाब में कहा कि मांगने में क्या शर्म, जिसपर एक्टर ने कहा, "मैंने आज तक किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया. 60 फिल्में बिन मांगे की हैं. मैं इतना भी बुरा एक्टर नहीं कि मुझे रोल ऑफर ना हों. समस्या ये है मैं ओवर चूजी हूं. मैं अपने जमीर की, अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनता हूं. मैं वही रोल करता हूं जो मुझे संतुष्टि दे. मैं पैसों के लिए रोल नहीं करता."

आगे बात करते हुए एक्टर ने अमरीश पुरी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया, "मुझे पता है कि मैं विलेन के लिए हां कह दूं तो निर्माताओं की लाइन लग जाए. पर मेरी अंतरात्मा मुझे इसकी इजाजत नहीं देती. एक घटना बताऊं तो आपको मेरी बात पूरी तरह से समझ आ जाएगी. अमरीश जी के चौथे में हम सब शांत बैठे थे. मेरे सेक्रेटेरी ने मुझे धीरे से कहा प्रेस में एक नोट डाल दो कि अमरीश जी का रिप्लेस्मेंट आप हो."

इस बार में आगे बात करते हुए एक्टर कहते हैं, "मैंने हैरान हो कर कहा अभी चार दिन भी नहीं हुए उनकी डेथ को और आप ऐसी घटिया बात बोल रहे हो. अमरीशजी ग्रेट एक्टर थे. मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता. 90 प्रतिशत से ज्यादा उनके रोल नेगेटिव थे जो मैं 100 प्रतिशत नहीं कर सकता. मैं इसलिए काम नहीं मांगता क्योंकि देने वाले जब देंगे तो मुझे रोल करना पड़ेगा चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव. क्योंकि आपने मांगा था. हाथ आपने फैलाया था."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive