लद्दाख की गैलवान घाटी में भारत-चीन सीमा संघर्ष के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय सेना के जवानों को कई टीवी सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है. ऐसे में टीवी के जाने माने एक्टर करणवीर बोहरा ने भी शहीदों को इंस्टाग्राम के जरिये श्रद्धांजलि दी है. एक्टर ने श्रद्धांजलि के साथ, बताया है कि उन्होंने अपना टिकटॉक अकाउंट अनइंस्टाल कर दिया है. एक्टर के मुताबिक, यह आवश्यक था.
एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "शहीद की आत्मा और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना और प्यार भेजता हूं. और अब एक-एक करके मैं #madeinchina माल के साथ डिसाइड करने लगा हूं. टिकटॉक के साथ शुरू करता हूं, @indiatiktok मुझे जो प्यार दिखाया उसके लिए धन्यवाद, लेकिन यह आवश्यक है. जय हिंद."
(यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच मुंबई पुलिस को टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने दान किये 1000 शील्ड मास्क)
बहुतों ने एक्टर के इस कदम की सराहना की लेकिन कुछ ही लोग थे जिन्होंने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया. हालांकि, करणवीर ने इसे ऐसे ही नहीं जाने दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बस रिकॉर्ड सीधे रखने के लिए, मैं देशभक्ति महसूस करने के लिए @TikTok_IN अनइंस्टाल नहीं कर रहा... लेकिन कभी कभी आप कुछ करते हैं, क्योंकि वह करने के लिए सही बात है."
Just to put the record straight, I'm not uninstalling @TikTok_IN "to feel patriotic" as some might say.... But sometimes you do things coz it's the right thing to do.
— Karanvir Bohra (@KVBohra) June 17, 2020
यह नकुल मेहता के ट्वीट का जवाब भी हो सकता है, जहां उन्होंने भारत-चीन सीमा टकराव को देखते हुए टिकटॉक को अनइंस्टाल करने वाले लोगों पर कटाक्ष किया था. एक्टर ने ट्वीट में लिखा था, "मैं टिकटॉक इनस्टॉल कर रहा हूं. ताकि ... मैं इसे अनइंस्टाल कर देशभक्ति महसूस कर सकूं."
I'm installing Tik Tok, finally.
So that..
I can UNINSTALL it and feel patriotic.
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) June 17, 2020
(Source: Instagram/ Twitter)