By  
on  

FWICE और CINTAA की बीच बनी आपसी सहमती, 26 जून से शुरू होगी कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य समेत कई टीवी शोज की शूटिंग

तीन महीने के लॉकडाउन के बाद, टेलीविजन इंडस्ट्री फिर से शूटिंग करने के लिए तैयार है. सुरक्षित रहने के कुछ उपायों के साथ महाराष्ट्र सरकार की परनिशम के बाद,,,कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, तुझसे है राब्ता, कुर्बान हुआ, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स और सा रे गा मा पा पंजाबी जैसे शोज की शूटिंग आज से शुरू होने वाली थी. हालांकि कई जरूरी कारण जैसे साफ सफाई, सेफ्टी, भुगतान, बीमा और शिफ्ट टाइमिंग की कोइ क्लियरिटी ना होने की वजह से नौ टेलीविजन शो के शूट को बंद कर दिया गया. लेकिन अब FWICE और CINTAA की बीच आपसी सहमती बनने के बाद 26 जून से  कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य समेत कई टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो जाएगी. 

वही, एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने एक सहमति दे दी है, जिसमें कल अब कल से शूट फिर से शुरू हो जाएंगी. एक लम्बी तनातनी के बीच इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC), FWICE और CINTAA में बुधवार की शाम को हुई एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान कई मुद्दओं पर सहमति बन गयी है.  FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया, 'मैं संतुष्ट हूं और हम कल से शूटिंग शुरू कर देंगे. प्रोड्यूसर, तकनीशियन और एक्टर्स निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं और अब काम फिर से शुरू होना चाहिए. हम हर महीने सम्स्याओं को लेकर बैठकें करते रहेंगे. हालाकिं लॉकडाउन के बाद पहली बार शूट स्टार्ट हो रहा है..तो कई दिक्कतें सामने आ रही थी. लेकिन अब प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने कई मुद्दों पर सहमत है. सबसे अच्छी बात यह है कि किसी को भी रिप्लेस नहीं किया जाएगा और भुगतान समय पर होगा और बकाया राशि पर काम किया जाएगा. प्रोड्यूसर्स सभी चीजों का ध्यान रखेंगे. मैं JD Majethia और उनकी टीम को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
Recommended Read: टीवी शूट्स शुरू होने के साथ FWICE and CINTAA ने काम करने के तरीके और पेमेंट मेथड में किये बदलाव 


 

FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने इस बैठक में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी. इस बैठक शिफ्ट आठ घंटे की ही होनी चाहिए, दैनिक वेतन भोगी कलाकारों/श्रमिकों/ तकनीशियनों का भुगतान  दिन समाप्त होने से पहले होना चाहिए, सभी संविदा कर्मचारियों को  30 दिन के भीतर भुगतान करना होगा, सभी कर्मचारियों को दिन खत्म होने से पहले उनके आने जाने का भाड़ा देना होगा, साप्ताहिक अवकाश आवश्यक होगा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करना होगा शामिल हैं. वहीं साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि शूटिंग से जुड़े किसी भी कलाकार, मजदूर अथवा तकनीशियन की कोरोना वायरस से होनेवाली मौत की सूरत में 25 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त अगर कोई शख्स कोविड-19 के संक्रमण का शिकार होता है, तो उसे इलाज के लिए 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
(Source: Pinkvilla) 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive