By  
on  

जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है स्टार वर्ल्ड चैनल, 'कॉफी विद करण' और 'मास्टर शेफ इंडिया' शोज डिज्नी+हॉटस्टार पर हो सकते है स्ट्रीम

कुछ दिनों पहले स्टार इंडिया द्वारा अपने इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल स्टार वर्ल्ड को ऑफ एयर करने की खबरे आई थी. वैसे अभी चैनल द्वारा इस खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करना बाकी है. इसके मद्देनजर, एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट किए जाने वाले शोज डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाएंगे. सोर्सेज के अनुसार अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफार्म्स पर शोज की उपलब्धता को देखते हुए इस चैनल कीफैन फॉलोइंग कम हो गई थी. कहा जा रहा है कि डिज़नी + हॉटस्टार इंडियन शोज 'कॉफ़ी विद करण' और मास्टरशेफ इंडिया जैसे शो के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहा है.

Recommended Read: मल्टीनेशनल ब्रांड्स के नाम से 'फेयरनेस' हटाने के फैसले पर नंदिता दास ने जाहिर की खुशी, कहा- 'यह एक बड़ा कदम है'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good morning! Here's your dose! #ModernFamily #HowIMetYourMother #TheWonderYears #KoffeeWithKaran

A post shared by Star World (@starworldindia) on

सूत्रो के अनुसार, 'अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध स्टार वर्ल्ड की कई इंटरनेशनल सीरीज में दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट आई थी. अब जब डिज़नी ने स्टार के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एंट्री कर ली है...तो कंटेंट स्लेट में बदलाव किए जा रहे हैं. हॉटस्टार इंडियन ओरिजनल शोज जैसे 'कॉफ़ी विद करण' और मास्टरशेफ इंडिया के प्रोड्यूसर से बात कर रहा हैं. जबकि अगले साल तक करण जौहर के चैट शो के अगले सीजन को स्लेट नहीं गया. वही कुकिंग रियलिटी शो का अपकमिंग सीजन डायरेक्ट डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. वहीं डिज्नी + हॉटस्टार स्ट्रीमिंग के लिए कई और शो लाने के लिए नए टाई-अप भी शुरू कर रही है.'

(Source: Mid-Day)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive