लंबे लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो गई है.. इसी कड़ी में टीवी के डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग भी शुरु होने वाली है. इस शो को जुलाई के तीसरे हफ्ते तक ऑन एयर करने का भी मेकर्स का पूरा इरादा है. सोनी टीवी के इस डांसिंग रियलिटी शो को गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस जज करते हैं जबकि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया होस्ट करते हैं.शो की शूटिंग 13 जुलाई से शुरु करने की तैयारी है.एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शो के प्रोड्यूसर रंजीत ठाकुर ने कहा कि इस बार दर्शक शो के दौरान नहीं होंगे और जाहिर तौर पर हम लाइव ऑ़डियंस की एनर्जी को बहुत मिस करने वाले हैं लेकिन शो में जो बदलाव किए गए हैं उस हिसाब से दर्शकों को जजों और प्रतियोगियों के बीच ज्यादा बेहतर तालमेल और हंसी मजाक देखने को मिलेगा.
आमतौर पर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर 500 के करीब क्रू मेंबर्स होते थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण ये संख्या घटाकर 160-180 के करीब की गई है.ये सभी सदस्य सेट पर अलग अलग जोन में होंगे और एक दूसरे के संपर्क में आए बगैर काम करेंगे. शुरु के 4 हफ्ते न तो कोई स्टंट होगा और न ही स्पेशल पॉप्स के साथ परफॉर्मेंस भी नहीं रखे जाएंगे जिसके कम से कम मैन पॉवर के साथ काम किया जा सके.
यही नहीं सिर्फ 6 प्रतियोगियों के एक बार में शो पर मौजूद होंगे. अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद ये प्रतियोगी अलग एरिया में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.फिर बाकी के 6 प्रतियोगी इसी पैटर्न को फॉलो करेंगे. इन प्रतियोगियों के परिवार को भी सेट पर आने की इजाजत नहीं होगी , परिवार के साथ इंटरैक्शन के लिए वीडियो कॉल की व्यवस्था की गई है. बाकी मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजेशन सब सरकार की गाइडलाइन्स के हिसाब से होंगे. शो की रिहर्सल भी 1 जुलाई से शुरु हो जाएगी.
(Source: Mumbai Mirror)