By  
on  

20 years of ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’: स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार के लिए नहीं थीं पहली पसंद, शो का ओरिजिनल नाम था 'अम्मा'

एकता कपूर अपने लोकप्रिय टीवी शो क्यूंकी सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. शुक्रवार को, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट को लिखा, जिसमें शो पर काम करने से जुड़ी यादें ताजा की. बता दें कि शो टीवी की दुनिया पर 8 साल तक चला और स्मृति ईरानी द्वारा निभाए गए तुलसी विरानी के किरदारों को सबसे आइकॉनिक किरदार बना दिया.

ऐसे में एकता के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने शो के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं हैं. असल में, श्री हरिकिशन मेहता की बुक  जद चेतन से तुलसी की स्मृति के किरदार को बनाया था. शो का असल नाम अम्मा था, इसे बाद में सास भी कभी बहू थी और बाद में क्योंकि को जोड़ा गया था. बीचे पढ़ें दी हुई जानकारी:

इंस्टाग्राम पर तीन वीडियो साझा करते हुए, एकता ने शो के बारे में कुछ और सामान्य बातें शेयर की हैं और लिखा है, "क्यूंकी सास भी कभी बहू थी ...' को आज 20 साल हो गए हैं. मुझे याद है कि समीर सर और तरुण के सामने नर्वस होकर बैठ गए थे. तब उन्हें सास बहू ड्रामा काम कर सकता है ये बताते हुए.., और हम उसे 1 लाख में करने के लिए तैयार थे. तब तरुण ने मेरी मां को फ़ोन किया और कहा कि 'मैं बातचीत करने के लिए बुला रही हूं... मेरी मां ने कहा 'नहीं नहीं, हम इसे एक लाख में नहीं कर सकते ...' और उन्होंने जवाब में कहा, 'समीर नायर ने कहा है कि आप इसके लिए 1.40 लाख देंगे... प्लीज इस शो पर खर्च करें! ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी चैनल ने बातचीत की हो और अधिक पैसा दिया हो क्योंकि वे अच्छी क्वालिटी चाहते थे. लेकिन वह दृढ़ विश्वास था और चैनल ने हमें समर्थन दिया. पहली बार एक टीवी शो प्राइम टाइम पर था और इतिहास बनाते हुए, जैसा कि हम जानते हैं. समीर सर, तरुण कुटियाल, क्यूंकी की बुरी कास्ट और क्रू, मोनिशा और स्टारप्लस को बहुत आभार! "

(यह भी पढ़ें:क्या 'इश्कबाज' फेम रेहाना मल्होत्रा की हुई 'कुमकुम भाग्य' में एंट्री, शिखा सिंह को करेंगी रिप्लेस?)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

20 years today to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi...! I remember sitting nervously in front of Sameer Sir and Tarun pitching ‘Kyunki...’ to them. Telling them ‘saas-bahu’ drama could work...and that we were willing to do it in 1lac. Then Tarun called my mum & said ‘I’m calling to negotiate’... my mum said ‘No no, we can’t do it in under a lac...’ and he responded saying ‘Sameer Nair has said we will give you 1.40lac for it...pls spend on this show!’ Never has it happened that a channel has negotiated and given more money because they wanted better quality. But that was the conviction and backing the channel gave us. For the 1st time a daily soap was on prime time and went onto make history, as we know it. Immense gratitude to Sameer sir, Tarun Katiyal, the entire cast & crew behind Kyunki, Monisha, and StarPlus! ️ @sameern @tarunkatial07 @smritiiraniofficial @monishasinghkatial @starplus

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor) on

एकता ने शो के बारे में एक विनम्र अनुभव भी साझा किया है. शो की भारत का सॉफ्ट एंबेसडर कहते हुए इसकी लोकप्रियता और दुनिया भर में पहुंचते हुए उन्होंने साझा किया कि कैसे गुजरात के लोगों ने इस शो को तब भी देखा था, जब राज्य भूकंप से प्रभावित हुआ था.

एक अन्य क्लिप में, जब शो ने 1000 एपिसोड पूरे किए, तो एकता ने स्मृति के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शो को एक बड़ा हिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This was when ‘Kyunki...’ completed 3 years, and hit a 1000 episodes. The show continued to grow and prosper as did our erratic eating hours & crazy schedules. We put in almost 18 hrs a day into it! A Big thank you to all the writers, the creatives and actors. And a special thank you to my favourite person who went onto become a Cabinet Minister and made us all proud. ️@smritiiraniofficial @shobha9168 @tanusridgupta @chloejferns @tusshark89 @ronitboseroy @divyakhoslakumar @ihansika @pulkitsamrat @imouniroy @shabirahluwalia chetan_hansraj @shivangisinghchauhaan @ketansgupta @karishmaktanna @aparamehta @beinganilnagpal @niveditabasu @rakshandak27 @huseinkk @gautamikapoor @iamramkapoor @rivabubber @monishasinghkatial @meetsumeet18 @manavvij @shubhaavi @vikass.sethi @narayanishastri @shadabpeshimam @mandirabedi @vivanbhathena_official @baswanasandeep @itsmekratika @jaya.bhattacharya @hitentejwani @gaurigauri1974 @amarupadhyay_official #BalajiTelefilms #kyunkisaasbhikabhibahuthi #20yearsOfKyunki

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor) on

क्यूंकी सास भी कभी बहू थी एक आदर्श बहू तुलसी विरानी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जो एक पंडित की बेटी है, जिसका विवाह अमीर व्यवसायी गोवर्धन विरानी के पोते से होता है. यह शो एक बहुत बड़ा हिट था, जिसने लोगों के शो देखने के तरीके में बदलाव लाया.

(Source: Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive