By  
on  

COVID के कहर के बीच करण टैकर अपने माता-पिता के साथ अस्थायी रूप से रहने के लिए लोनावला हुए रवाना

टीवी एक्टर करण टैकर आये दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस से परेशान हो कर अपने माता-पिता संग मुंबई से बाहर लोनावाला में अस्थायी रूप से चले गए हैं. एक्टर ने इसकी वजह अपने माता-पिता की उम्र को भी बताया है. उन्होंने इस बारे में कहा है, "हम एंबी वैली में रहते हैं. शहर से बाहर जाने के पीछे कारण यह था कि मुंबई में बहुत सारे मामले सामने आए हैं. मेरी इमारत में भी कुछ मामले थे और मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं. मैं लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता हूं."

आगे वह कहते हैं, "अच्छी बात यह है कि हम में से किसी ने भी अभी तक इसका सामना नहीं किया है, लेकिन इन सभी को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि यह एक अच्छा विचार होगा, अगर हम सुरक्षित रहने के लिए शहर से दूर चले जाते हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Suhana safar , aur yeh mausam haseen... #Sunday #afternoons

A post shared by Karan Tacker -Agent Farooq Ali (@karantacker) on

(यह भी पढ़ें: Video: मैं 'Special Ops' को अपना बड़ा बॉलीवुड डेब्यू मानता हूं- करण टैकर)

करण यह भी कहा है कि, "शहर से बाहर जाने का नुकसान यह हुआ कि यहां चिकित्सा सुविधाओं में कमी है. लेकिन मैं अपने माता-पिता के साथ हूं और सौभाग्य से, लोनावला और एंबी वैली में चिकित्सीय सुविधाएं हैं. शायद, बॉम्बे की तरह अच्छा नहीं है, लेकिन हम सभी स्वस्थ हैं और सबसे खराब स्थिति में भी, भगवान न करें, हम सभी मुंबई के अस्पताल में वापस जा सकते हैं."

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive