पिछले साल जीटीवी पर 3 जून को लॉन्च हुआ शो 'हमारी बहू सिल्क' अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था. ये शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे. लेकिन सबसे ज्यादा शॉकिंग ये है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट अब तक रुकी हुई है. वहीं लॉकडाउन की स्थिति और ऐसे एक्टर्स जिनके पास केवल ये ही शो था...उन एक्टर्स की स्थिति पेमेंट्स ना मिलने से बहुत खराब है. शो के लीड एक्टर ज़ान खान काफी समय से शो के मेकर्स से पेमेंट को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. जान खान और चाहत पांडे ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि उन्हें अपने ही कमाए गए पैसों को हासिल करने में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. अब जब सिर से पानी ऊपर पहुंच गया तो शो की पूरी यूनिट अपने पेमेंट के भुगतान के लिए प्रोड्यूसर्स के घर के बाहर पहुंची है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूरी टीम मास्क लगाकर प्रदर्शन कर रही है.
जान खान के सहयोगी ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया कि 'ज़ान खान के पास अब कोई चारा नहीं बचा था. हमारे पैसे निकलवाने के लिए कुछ तो करने की जरूरत थी. अगर मैं मुंबई में होती तो उनके साथ होती. यह प्रदर्शन बिल्कुल सही हो रहा है. सब मिन्नतें और अपील बेकार गईं, कोई सुनने को राज़ी नहीं हुआ.' शो के कास्टिंग डायरेक्टर पराग चड्ढा भी प्रदर्शन में मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'बड़ी मुश्किल से हम देवयानी की बिल्डिंग को खोज पाए. लेकिन जैसे ही उन्हें मालूम चला कि हम उनकी बिल्डिंग के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्होंने फोन ही स्विच ऑफ कर दिया है. अब ज़ान खान और राहुल सेक्रेटरी से बात करने के लिए बिल्डिंग के अंदर गए हैं.'
बता दें कि, FWICE ने इन मुद्दों को लेकर 5 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था और उनका ध्यान सीरियल हमारी बहू सिल्क के निर्माता द्वारा कलाकारों और टेक्नीशियनों का बकाया पैसा न देने की ओर दिलाया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो में काम करने वालों का बकाया देने का आदेश दिया गया था. इस नोटिस के जारी होने के बाद 20 मार्च 2020 तक हुए काम की सैलेरी का भुगतान करने के लिए कहा गया था लेकिन इस फैसले पर प्रोड्यूसर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया.
(Source: Viral Bhayani/TOI/Instagram)