By  
on  

टीवी शो 'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक क्रू मेंबर की कोरोना ने ली जान, पूरी 70 लोगों की टीम का हुआ टेस्ट, 8 संक्रमित

हर तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शूटिंग शुरू होने के बाद कई टीवी शोज की कास्ट और क्रू मेम्बर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है. अब खबर आ रही है कि टीवी शो 'भाकरवाड़ी' के सेट पर एक स्टाफ मेंबर की मौत हो गई है. 21 जुलाई को ये हादसा हुआ और बताया जा रहा है कि मौत का कारण कोरोना वायरस है. खुद शो के निर्माता जेडी मजीठिया ने इस खबर की पुष्टि की है. गाइडलाइंस के मुताबिक, 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया. सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए. हालांकि उनको क्वारंटाइन कर दिया है और सबका ट्रीटमेंट चल रहा.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शो के क्रिएटर जेडी मजीठिया ने बताया कि, 'शो में काम करने वाला टेलर शूटिंग शुरू होने से लेकर 13 जुलाई तक सेट पर ही था. इसके बाद वह आराम करने के लिए घर चला गया. सेट पर आने से पहले कर्मचारी के पास क्लियर मेडिकल रिपोर्ट होनी चाहिए. इसलिए 19 जुलाई को जब अब्दुल को बोला गया कि वापस आने से पहले डॉक्टर की रिपोर्ट लेकर आना तो वह नॉर्मल था और वह काम पर आना चाहता था, लेकिन जब 21 तारीख को उसका हाल जानने के लिए फोन किया तो उसके घरवालों ने बताया कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे.'

Recommended Read: 'छोटी सरदारनी' फेम अमल शेरावत के पिता का कोरोना से हुआ निधन, कहा- 'मैं उनकी थोड़ी सी झलक ही देख पाया'


मजीठिया ने आगे कहा कि, 'शूटिंग शुरू करने से पहले कर्मचारियों का इंश्योरेंस करवाया गया था. सरकार ने सेट पर डॉक्टर और नर्स को हटाने के लिए कह दिया था, लेकिन फिर भी हमारे सेट पर आज भी एक नर्स हैं, जो हर दिन सबका चेकअप करती हैं और रिकॉर्ड रखती हैं. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक इंसान की जिंदगी से बढ़कर काम नहीं है, हमने काम शुरू करने से पहले भी पूरी कास्ट और क्रू से कंसल्ट करने के बाद सबकी सहमति से शूटिंग शुरू की थी.'

(Source:Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive