By  
on  

टीवी एक्टर समीर शर्मा द्वारा पोस्ट की गई आखिरी कविता पढ़ नम हो जाएंगी आपकी आंखें

टीवी एक्टर समीर शर्मा अब नहीं रहे. उन्हें आज सुबह उनके मलाड अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया है. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है. इस बीच, इंस्टाग्राम पर एक्टर द्वारा शेयर की गयी आखिरी कविता को पढ़कर आपका भी दिल भर आएगा.

उन्होंने लिखा है:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@bleedingsoulpoetry @societyofpoetry #bleedingsoulpoetry. Photo by Samir Sharma.

A post shared by Samir Sharma (@samir5d) on

(यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर समीर शर्मा ने की आत्महत्या, मलाड स्थित अपने घर में लगाई फांसी)

"मैंने अपनी चिता बनाई
और उस पर सो गया
और मेरी आग से
इसे जलाया गया.

और वह सब मैं था
 मैं उसमें जल गया
मैंने अपने सपने को मार दिया
इससे जागने के लिए.

अब मेरा सपना दूर हो गया
और मैं इसके साथ
 मैं जलकर राख हो गया
और मैं इसमें था.

जो बचा था उसे मैंने ले लिया
 और उसे एक धारा में छोड़ दिया
 और आशा करता हूं कि मेरी राख
इस समय का बेहतर सपना है."

 एक्टर ने अपना यह आखिरी पोस्ट 29 जुलाई 2020 के दिन पोस्ट किया था, पोस्ट में उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया था.

बता दें कि, समीर टीवी शो 'कहानी घर घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई', 'फॉर', 'ज्योती', 'इस प्यार को क्या नाम दू' जैसे हिट शोज में काम कर चुके है. हाल ही में समीर को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते है प्यार के ' में देखा जा रहा था. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive