By  
on  

शिल्पा शिंदे ने 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' के मेकर्स पर लगाया खुद को Prop की तरह इस्तेमाल करने का आरोप, शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस दी ये सफाई

'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने अपने अगले शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' को छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने आर्टिस्टों को ज्यादा घंटों तक काम करने के लिए मजबूर करने के लिए मेकर्स पर आर्टिस्टों का शोषण करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस का कहना है कि सुनील ग्रोवर को शो में सबसे ज्यादा स्क्रीन प्रजेंस मिल रहा है. ऐसे में अब द रियल खबरी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे हम एक्ट्रेस को मेकर्स पर इल्जाम लगाते हुए साफ़ देख सकते हैं. 

वीडियो क्लिप को देख आप समझ गए होंगे कि एक्ट्रेस किसिस वीडियो इंटरव्यू पर बैठी हैं और इस दौरान वह मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. शिल्पा ने अपनी बातचीत में कहा है कि सुनील ग्रोवर पर सबसे ज्यादा फोकस है और अन्य लोगों को पीछे किसी प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो में मेकर्स से मेकअप करा के कैमरे का सामना करने की भी चुनौती दी है, क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण, कई एक्टर्स अपना मेकअप कर रहे हैं, या फिर अपने काम के लिए मेकअप की अनुमति देकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. 

शिल्पा शो में सुनील के साथ काम नहीं करना चाहती और वह इस फैसले पर कायम हैं. देखें वीडियो: 

(यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे ने की गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान छोड़ने की प्लानिंग, कहा- 'मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती')

ऐसे में शो की प्रोड्यूसर प्रीती सिमोस ने लगे आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा है, "शिल्पा एक एक्टर हैं और दूसरे व्यक्ति एक स्टैंड-अप कॉमिक एक्टर है. तो बहुत सारे इंप्रूवमेंट तब होते हैं और जो हमारे हाथ में नहीं होते हैं और आखिर में यह शो की बेहतरी के लिए होता है. तो, कभी-कभी लाइन्स बहुत अच्छी होती हैं, तो कभी-कभी वे नहीं होती हैं लेकिन दिन के अंत में हर कोई मंच पर काम करता है. आखिरकार, यह प्रोसेस है, जिस तरह से एक कॉमेडी शो काम करता है.जब मैं शिल्पा शिंदे को दिखाउंगी नहीं तो उन्हें पैसे किस बात के लिए दूंगी. वह टेलीविजन की ए लिस्ट एक्ट्रेस हैं और मैं सिर्फ उनक नाम सिर्फ क्यों लुंगी और उनका इस्तेमाल नहीं करूंगी. जहां तक सुनील ग्रोवर को फेवरिटिज्म देने की बात है, तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है क्योंकि केवल पहला प्रोमो सुनील का था लेकिन उसके बाद जो भी कलाकार दूसरे अभिनेताओं के साथ आए हैं उनका अलग-अलग प्रोमो है. हर कोई शो में बहुत अधिक समान है, मुझे लगता है कि उन्हें चिंता है कि शो में लोग उन्हें नहीं देखेंगे और वह दूर हो जाएगी."

पिछले दिनों दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, "शोमेकर्स ने मुझसे कई झूठ बोले हैं. हम यहां 12-12 घंटे काम कर रहे हैं. यहां कलाकारों का शोषण हो रहा है. लेकिन कोई सवाल नहीं उठा रहा. हमसे कहा गया था कि हफ्ते में दो दिन ही शूटिंग होगी, लेकिन यहां हर दिन शूटिंग हो रही है. मैंने मेकर्स से पहले ही कहा था कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करूंगी, लेकिन मुझसे उनको लेकर भी झूठ बोला गया."

श‍िल्‍पा ने आगे कहा, 'मैंने शोमेकर्स से पहले ही कहा था क‍ि मैं एक ही शर्त पर यह शो करूंगी, मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती. मुझसे यह बात छिपाई गई कि सुनील इस शो में हैं. बाद में जब मुझे पता चला तो उन्‍होंने मुझे शो के पूरे कास्‍ट के बारे में जानकारी दी और कहा कि मेरा कोई भी ऐक्‍ट सुनील ग्रोवर के साथ नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

(Source: The Khabari/ Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive