टीवी स्टार गौरव चोपड़ा ने अपनी मां के निधन के 10 दिन बाद ही 29 अगस्त, 2020 को अपने पिता को खो दिया. बता दें कि एक्टर ने दोनों ही दुखद खबरों की जानकरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी. एक्टर की मां कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त थी, लेकिन उनका निधन भी एक्टर के पिता की तरह ही कोरोना जैसी महामारी के कारण ही हुआ था. ऐसे में अब एक्टर ने अपने नुकसान के बारे में बात करते हुए कहा है कि 'ऐसा लगता है कि किसी ने दिल में छुरा घोंपा है.'
एक जाने माने अखबार से इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मेरी मां को साढ़े तीन साल पहले स्टेज फोर अग्नाशय के कैंसर का पता चला था. डॉक्टरों ने उन्हें सिर्फ 4-6 महीने का समय दिया था, लेकिन वह एक बहादुर महिला थीं, जो स्कूल की प्रिंसिपल थी, ने सभी बाधाओं को ललकारा और हर त्योहार को गा रही थी, नाच रही थी, यात्रा कर रही थी. कैंसर उन्हें हरा नहीं सकता था, कोरोना वायरस ने किया. पहली बार, मैंने उनकी अटूट आत्मा को कमजोर होते हुए देखा."
(यह भी पढ़ें: Covid के चपेट में आने से एक्टर गौरव चोपड़ा के पिता का हुआ निधन, 10 दिनों पहले ही मां ने ली थी अंतिम सांस)
एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा था, "श्री स्वतंत्र चोपड़ा मेरा हीरो. मेरा आदर्श. मेरी प्रेरणा. क्या मैं उनकी तरह बन पाऊंगा जो वो थे? नहीं लगता... आदर्श आदमी, आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा परिवार को बाकी सब चीजों से ऊपर रखते थे. एक आदर्श पिता..मुझे 25 साल लग गए यहां तक कि इस तथ्य के साथ भी कि सभी पिता उनके जैसे नहीं हैं .. कि वह स्पेशल थे.. मैं धन्य था..और उनके बेटे के रूप में मुझे विरासत में जो विरासत में मिला है ...एक सही मायनों में सेलिब्रिटी."
वहीं, मां के बारे में पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था, "मेरी मां बेहद मजबूत इंसान थीं. पहली तस्वीर साल भर पहले की है. तीन साल कैंसर से जंग लड़ते हुए, कभी न रुकने वाले कीमो के तीन साल में भी हमारा हौसला बढ़ाती रहीं. ऐसी खूबसूरती, जिसे किसी प्रकार के बनावट की जरूरत नहीं. वह अलग ही दिखती थीं, सबकी प्यारी. किसी फैन की तरह उन्हें देखकर मुस्कुराता था."
(Source: Mumbai Mirror)