टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली स्टार भारत पर प्रशारित हो रहे शो 'राधाकृष्णा' में द्रौपदी की भूमिका निभा रही हैं. शो में द्रौपदी चीर हरण वाला सीक्वेंस चल रहा है. निस्संदेह, द्रौपदी का चीर हरण महाभारत के सबसे परेशान कर देने वाले अध्यायों में से एक है. वहीं इस सीन की शूटिंग के दौरान इशिता गांगुली चोटिल हो गई. इस दृश्य को निभाती इशिता सीन से इतना जुड़ गई कि उनको इसकी शूटिंग के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा. वहीं जख्मी होने के बाद एक्ट्रेस ने एक दिन की छुट्टी ली और रेस्ट किया.
एक लीडिंग बेवसाइट से बात करते हुए इशिता गांगुली ने कहा कि, 'ये एक थकाऊ सीक्वेंस था, इसे 3 दिन में शूट किया गया हैं. मैं इसके आखिरी तक पूरी तरह से थक चुकी थी. मैंने द्रौपदी की लाइफ जी. जब दुशासन द्रैपदी को उसके रूम में से घसीटता हुआ सभा में लाता है. 4-5 बार मेरी विग बाहर निकल गई. मेरे पैरों और बाएं कंधे पर चोट आ गई. केवल मैं ही नहीं, यहां तक कि मेरे को-एक्टर अंकित गुलाटी, जो दुशासन का किरदार निभा रहे हैं वो भी घायल हो गए. मैं इस किरदार में डूबी हुई थी, मैंने दुशासन के हमले का मुंहतोड़ उत्तर दिया हैं और उसे नाखूनों से चोट लग गई. सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शूट और भी चुनौतीपूर्ण हो गया.'
इशिता ने आगे कहा कि, 'शूट के लिए प्रोडेक्शन हाउस सारे प्रिकॉशन्स ले रहे हैं. मैंने घुटनों पर पैंड्स पहने हुए थे, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जब आप सीन मैं डूबकर शूट करते हो तो ऐसा हो जाता है. सीन के आखिरी तक मैं चल भी नहीं पा रही थी. हर कलाकार का सपना होता है आइकॉनिक सीक्वेंस को एक्ट करना. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके लिए चुन लिया गया हैं. मैं प्रोड्यूसर्स की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. सभी ने इसके लिए बेहद मेहनत की.'
(Source: BT/Instagram)