By  
on  

24 सितंबर को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे होंगे 3000 एपिसोड, फैंस ने की दयाबेन को वापस लाने की डिमांड

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जल्द ही 3 हजार एपिसोड पूरे करने वाला है. यह शो भारतीय टेलिविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है. इस शो को देखते-देखते बच्चे स्कूल से निकलकर कॉलेज और ऑफ़िस तक का सफ़र तय कर चुके हैं.अब यह शो एक और माइलस्टोन छूने जा रहा है. शो जल्द ही 3000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है. शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी इस नए माइलस्टोन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने यह न्यूज फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर की.

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा- प्रिय और आदरणीय हमारे दर्शकों का प्यारा परिवार, हम 24 सितंबर, 2020 को 3000 एपिसोड पूरा कर रहे हैं.' असित के मुताबिक, आने वाले गुरुवार को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का 3000वां एपिसोड प्रसारित होगा.'

Recommended Read: TRP Rating Week 30, 2020: टीआरपी की रेस में अव्वल रहा 'अनुपमा' सीरियल, तो तीसरे नम्बर पर पहुंचा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

बता दें, कुछ समय पहले ही शो में कई बदलाव देखने को मिले हैं. दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा कुछ समय के ब्रेक पर चली गई हैं. अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी कुछ मनमुटाव के चलते शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में असित कुमार ने ट्वीट पर फैंस के सवालों की छड़ी लगा दी. वे असित से ही शो के बारे में शिकायत करने लगे. फैंस ने दयाबेन यानी दिशा वकानी को भी वापस लाने की अपील की. बता दें कि दिशा शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का रोल प्ले कर रही थीं, लेकिन 2018 से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है.
 

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive