By  
on  

KWK6 Preview: करीना ने प्रियंका को दी नसीहत- 'अपनी जड़ों को मत भूलो'

'कॉफी विद करण' सीजन 6 का अगला एपिसोड मजेदार होनेवाला है. करण जौहर और कॉफी देखने वाले दर्शक इस एपिसोड के ऑन एयर होने का इंतजार नहीं कर सकते. अगले एपिसोड में मनोरंजन जगत की दो ऐसी अभिनेत्रियां करण के साथ कॉफी का लुत्फ़ उठाने आएंगी, जिनके बीच अक्सर कोल्ड वॉर की खबरें आई है, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से करीना और प्रियंका के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद प्रशंसक इस एपिसोड के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे है. 17 फरवरी की रात इंस्टाग्राम पर स्टार वर्ल्ड ने आगे दिखाए जानेवाले एपिसोड का प्रोमो साझा किया. प्रोमो में करीना, प्रियंका को एक नसीहत देते दिखाई देती है. दरअसल, करण, प्रियंका से पूछते है कि अगर वो वरुण धवन के बारे में जानती हो कि वह नताशा दलाल को डेट कर रहे है, प्रियंका 'न' में जवाब देती है.

फिल्म से पहले ‘कॉफ़ी विद करण’ में किया अनन्या पांडे ने शानदार डेब्यू

https://www.instagram.com/p/Bt_eva6HaLp/

कॉफी विद करण 6: सारा का नाम लेते ही शरमा गए कार्तिक आर्यन, दिया यह जवाब

प्रियंका का यह जवाब सुन करीना कहती है, 'क्या मतलब कि तुम नहीं जानती कि वरुण धवन किसे डेट कर रहे है. प्रियंका कहती है- 'मुझे नहीं पता. ' करीना कहती है तो क्या तुम सिर्फ अब हॉलीवुड एक्टर्स को जानती हो. करीना कहती है कि अपनी जड़ों को मत भूलो.

Recommended

PeepingMoon Exclusive