'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने कुछ दिनों पहले ये जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं हाल ही में हिमांशी खुराना को अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल शुरुआती दिनों में हिमांशी में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन अब उन्हें तेज बुखार आने लगा. जिस वजह से सिंगर-एक्ट्रेस के आस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी सिंगर को करीब 105 डिग्री बुखार था और उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी काफी घट गयी थी. जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल हिमांशी खुराना की डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वेबसाइट के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा, शनिवार शाम को हिमांशी खुराना की कोविड -19 की जांच पॉजिटिव आई थी. वह घर पर ही क्वारंटीन थी. लेकिन मंगलवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उनकी ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो गई थी अैर उन्हें 105 डिग्री बुखार था. हिमांशी को एंबुलेंस से चंडीगढ़ से लुधियाना शिफ्ट किया गया. अब वह डॉक्टर्स की निगरानी में है.'
बता दें कि मुंबई में नए कृषि बिल के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी मिली थी कि उन्हे कोरोना है. हिमांशी खुराना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ' मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सारी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी. वह जगह काफी भीड़ वाली थी. मुझे शूट पर जाना था लेकिन इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाने का सोचा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से कहना चाहती हूं कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. आने वाली रैलियों में सावधानियां बरतें. आप कतई इस बात को ने भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए आप अपना ख्याल रखें.'
(Source: Spotboye/Instagram)