By  
on  

नेपोटिज्म के मुद्दे पर बोले 'बेहद' फेम कुशाल टंडन, कहा- 'इंडस्ट्री में बहुत काम है, रोने की जरूरत नहीं है, अपने काम पर ध्यान दो बस'

टीवी के फेमस एक्टर कुशाल टंडन को कौन नहीं जानता है. 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'बेहद' जैसे टीवी शोज से फैंस का दिल जीतने का बाद कुशाल ने वेब शो 'हम- आई एम बिकौज ऑफ यू', 'अनलॉक' और 'बेबाकी' जैसे वेब सीरिज से वेब स्पेस में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. हाल ही में कुशाल टंडन ने  नेपोटिज्म, इंसाइडर्स वर्सेज आउटसाइडर्स और ग्रुपिज्म पर अपनी राय रखी है. कुशाल का मानना कि नेपोटिज्म हर जगह मौजूद है और सबको बस चुप रहकर अपने काम पर फोकस करना चाहिए.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कुशाल ने कहा कि, 'मुझे नेपोटिज्म से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे पता है कि ये हर जगह मौजूद है. आपको अपने आप को साबित करना पड़ता है. बहुत सारे लोग हैं जो अपने बेटे के लिए फिल्में बनाते हैं मगर अगर आप काम अच्छा करोगे तभी आगे बढ़ोगे. वरुण धवन एक अच्छे एक्टर हैं तो अगर उनके पिता फिल्म बनाते हैं तो वो वरुण को लेंगे क्योंकि उनका काम अच्छा है लेकिन मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री आउटसाइडर्स को भी प्यार करती है, सबको चांस मिल रहे हैं. मैं बता दूं कि इंडस्ट्री में बहुत काम है और किसी को रोने की जरूरत नहीं है. चुप रहो और अपने काम पर ध्यान दो और खुश रहो. अभी जो चल रहा है, वो एक सर्कस है और मैं अपनी तरफ से बयान देकर और ज्यादा विवाद खड़ा नहीं करना चाहता हूं. बस मैं इस मामले में इतना ही कहना चाहता हूं.'

Recommended Read: नेपोटिज्म के मुद्दे को बेकार बताते हुए विक्रम भट्ट ने किया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का सपोर्ट, कहा- 'उनके पिता ने नहीं, ऑडियंस ने बनाया स्टार'


वहीं इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर होने कुशाल ने कहा कि, 'हमें मेहनत करनी पड़ती है. मैंने टीवी में काम किया है, अब ओटीटी पर कर रहा हूं. मैं फिल्मों में भी दिलचस्पी रखता हूं. हालांकि अगर मुझे फिल्में करनी ही होती तो मैं कर चुका होता लेकिन मैं एक अच्छे रोल के इंतजार में हूं. मुझे उम्मीद है कि जब मेरा बॉलीवुड में डेब्यू होगा तो वो शानदार होगा. मुझे उम्मीद है कि कोई ना कोई मेरे टैलेंट को देखेगा और मुझे किसी फिल्म में एक अच्छा रोल ऑफर करेगा. अगर ऐसा नहीं भी होता है तो मैं अपने स्पेस में काफी खुश हूं और मैं जहां भी हूं, काफी संतुष्ट हूं.'

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive