By  
on  

15 साल बाद एकता कपूर और मिहिर यानी अमर उपाध्याय ने मिलाया हाथ, एक्टर ने दुल्हन कुप्रथा पर बेस्ड शो 'मोलक्की' को लेकर की बात

एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' के मिहिर विरानी शायद ही किसी को याद ना हो. एक्टर अमर उपाध्याय मैं सबसे पहले मिहिर का किरदार निभाया था. इस किरदार के बाद अमर को घर-घर में मिहिर के नाम से पहचान दिलवा दी थी. वहीं 15 साल बाद एक बाद मिहिर और एकता ने फिर एक नए शो के लिए हाथ मिलाया है. अमर अब 15 साल बाद एकता कपूर संग काम करेंगे और उनके शो 'मोलक्की दुल्हन' में नजर आएंगे. शो की कहानी 18 साल की एक लड़की पुर्वी (प्रियल महाजन) की जिंदगी पर आधारित है जिसे बेच दिया जाता है और उससे दोगुनी उम्र के शख्स विजेंदर (अमर उपाध्याय) से उसकी शादी करवा दी जाती है. विजेंदर की पहली पत्नी का निधन हो गया होता है.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अमर ने कहा कि, 'यह वास्तविक जीवन पर आधारित है और हरियाणा जैसे उत्तरी राज्यों में अब भी यह होता है. जब मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया था तब मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी तो मैं ऑनलाइन गया और देखा कि ज्यादातर कहानियों का दुखद अंत होता है. यह शो सही संदेश देता है कि इस पुरानी प्रथा का पालन करते हुए महिलाओं के साथ सही बर्ताव भी किया जा सकता है.'

Recommended Read: क्या गैंगस्टर की लाइफ पर बनें एकता कपूर के शो का हिस्सा नहीं होंगे पार्थ समथान ?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' के मिहिर विरानी के किरदार निभाने के बाद एक बार फिर से एकता के शो में काम करने को लेकर अमर काफी खुश हैं. एक्टर ने कहा, 'क्योंकि... मेरी जिंदगी के सबसे खास एक्सपीरियंस में से एक था और अब लगता है कि मैं फिर से घर आ गया हूं.'
(Source: Mumbai Mirror/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive