By  
on  

KBC 12: अमिताभ बच्चन के शो में एक्सपर्ट के तौर पर बिहार के 28 साल के शरद विवेक सागर को किया गया आमंत्रित, पढ़िये पूरी खबर

28 सितंबर से अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा कारोड़पति' के 12वें सीजन की शुरुआत हो गई है. वहीं हाल ही में केबीसी ने अपने 20 सालों पूरा किया है. इस मौके पर बिहार के 28 साल के सामाजिक उद्यमी शरद विवेक सागर को अमिताभ बच्चन ने शो में एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है. टीवी के इस लोकप्रिय शो में एक्सपर्टके रूप में शामिल होने वाले वे पहले बिहारी हैं.

12 और 13 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में शरद एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे. वे केबीसी में विशेषज्ञ के रूप में टेलीविजन पर देश भर से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे एवं चुनौतीपूर्ण सवालों में उनका सहयोग करेंगे. वहीं निमंत्रण पत्र मिलने पर शरद सागर ने कहा कि, 'अमिताभ बच्चन सबसे महानतम एवं प्रशंसित भारतीयों में से एक हैं. सदी के महानायक के साथ राष्ट्रीय टेलीविजन पर आना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. कौन बनेगा करोड़पति के प्रतिभागी देशभर के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते हैं और इस प्रतियोगिता में एक्सपर्ट के रूप में उनकी यात्रा में योगदान देना मेरे लिए एक आशीर्वाद है.'

Recommended Read: KBC 12: कंटेस्टेंट जय कुलश्रेष्ठ की कहानी सुन इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन, बताया लॉकडाउन में जिस दिन नौकरी गई, उसी दिन ही आया शो के लिए कॉल


बता दें कि, इससे पहले 2016 में शरद सागर को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. वे डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक एवं सीईओ हैं. इंग्लैंड की महारानी ने भी उन्हें क्वींस यंग लीडर्स में शामिल किया। फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें विश्व के 30 सबसे प्रभावशाली युवाओं की सूची में शामिल किया था. रॉकफेलर फाउंडेशन ने उन्हें अगली सदी के 100 इन्नोवेटर्स की सूची में जगह दी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive