'इश्क शुभान अल्लाह' और 'जोधा अकबर' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे रवि भाटिया की लगभग तीन साल पुरानी शादी टूट गई है. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रवि ने कंफर्म किया की वो और यूलिदा हंड्यानी अलग हो गए है. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रवि ने अपनी इंडोनेशियाई पत्नी युलिडा से अलग होने का कारण बताया. रवि ने साल 2016 में की गई शादी को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रवि भाटिया ने कहा है कि, 'मैं और युलिडा कुछ वक्त रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन वह प्रेगनेंट हो गई थी और हमने शादी कर ली. जब हमने शादी की थी, तब वह तीन महीने की प्रेगनेंट थी. शादी एक बड़ा फैसला होता है, जिसके बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए.' रवि ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उनकी और यूलिदा की मुलाकात कैसे हुई थी. रवि ने बताया कि उनकी मुलाकात यूलिदा से इंडोनेशिया में कुछ साल पहले हुई थी, जब वह वहां एक्टिंग करते थे.' रवि ने आगे कहा कि, 'यूलिदा के साथ अगस्त 2016 में शादी का फैसला जल्दबाज़ी में लिया था. मैं और यूलिदा बहुत कम वक्त के लिए एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और उसी दौरान वह प्रेगनेंट हो गईं. हमने फिर शादी कर ली. जब हमारी शादी हुई थी तो वह 3 महीने की प्रेगनेंट थीं. शादी का फैसला बहुत बड़ा फैसला होता है और यह काफी सोच-समझकर लेना चाहिए.'
रवि भाटिया ने शादी टूटने कारण भी बताए हैं. उन्होंने कहा, 'वह अच्छी लड़की है, लेकिन हमारे बीच कल्चरल डिफेंस है और यह हमारे ब्रेकअप का बड़ा कारण है. लैंग्वेज बैरियर के चलते वह मुंबई में शिफ्ट नहीं हो सकती। उसने बहुत ज्यादा दोस्त नहीं बनाए हैं और इस मामले में मैंने भी गलती की है. मैं अपने करियर को आगे बढ़ाने में काफी बिजी रहा हूं और उसे क्वॉलिटी टाइम नहीं दे पाया हूं. वह अकसर अकेला फील करती थी और अपने परिवार को मिस करती थी. इसलिए हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने और हैप्पी लाइफ जीने का फैसला लिया है.'
रवि भाटिया और युलिडा का तीन साल का एक बेटा भी है. बेटे की कस्टडी युलिडा के पास ही होगी. रवि भाटिया ने कहा, 'हम दोनों की रिलेशनशिप का सबसे अच्छा पार्ट हमारा बेटा है, जिसे मैं बहुत मिस करूंगा. मैं जानता हूं कि युलिडा उसका सही ढंग से ख्याल रखेगी. इसलिए यह बेहतर है कि वह उसके साथ ही बड़ा हो. हर दिन जब मैं रात में सोने जाऊंगा तो मुझे उसकी प्रजेंस अपने बगल में महसूस होगी. उसका भविष्य उज्ज्वल है और मैं उसके प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा.'
रवि ने आगे कहा कि, 'दोनों पार्टनर्स के पास एक-दूसरे के लिए क्वॉलिटी टाइम होना चाहिए. कई बार हम करियर बनाने के चक्कर में काफी बिजी हो जाते हैं और यह भूल जाते हैं कि कोई घर पर आपका इंतजार भी कर रहा है. इसलिए एक अच्छा संतुलन होना जरूरी है. युलिडा और मैं एक अच्छी फ्रेंडशिप शेयर करते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि साथ रहने के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही किसी इंसान को शादी करनी चाहिए.'
(Source: Times Of India)