By  
on  

अंकिता लोखंडे सहित 'पवित्र रिश्ता' की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- 'आपका हमारा पवित्र नहीं, अमर रिश्ता है'

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और पवित्र रिश्ता की टीम ने दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ज़ी रिश्ते अवार्ड 2020 में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और 'पवित्र रिश्ता' की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है. एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है. इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट के दौरान अंकिता अपने मशहूर धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ की किरदार अर्चना बनकर मंच पर आईं और इसके टाइटल ट्रैक ‘साथिया तूने क्या किया’ पर डांस किया. साथ ही अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के गानों के एक अद्भुत संकलन पर भी अपनी प्रस्तुति दी.

वीडियो की शुरुआत में डांसर मुंबई के बारे में बताते हैंl जिनके लिए यह एक सपनों की दुनिया है और जो अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आते है. सुशांत सिंह राजपूत भी उनमें से एक थे. इसके बाद अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के कई फिल्मी गानों पर डांस करती हैं. अंकिता लोखंडे इस अवसर पर 'पवित्र रिश्ता' के लुक में नजर आई. अंकिता ने 'साथिया तूने क्या किया' गाने पर भी डांस किया. इसके अलावा वह 'पवित्र रिश्ता' के टाइटल ट्रैक पर भी डांस करती नजर आई. साथ ही अंकिता ने सुशांक की फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के गाने ‘कौन तुझे..’ और ‘जब तक..’, फिल्म ‘राब्ता’ के गाने ‘मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड’, फिल्म ‘केदारनाथ’ के गानों ‘स्वीटहार्ट’ और ‘नमो नमो’ के अलावा ‘काय पो चे’ और ‘दिल बेचारा’ के भी कुछ गानों पर डांस किया. इसी दौरान लोग भावुक हुए तो अंकिता की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, 'पवित्र नहीं, अमर रिश्ता है हमारा. हम सभी तुम्हें बहुत मिस करते हैं सुशांत.'

Recommended Read: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे से लेकर श्रीति झा-शब्बीर अहलूवालिया ने रेड कार्पेट पर जमाया रंग

वहीं एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है. सुशांत का नाम लेते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा, 'ऑनस्क्रीन मेरा मानव शांत और सुशील था और ऑफ स्क्रीन बदमाश और नटखट था. पहले-पहले उसने मेरे साथ बहुत मस्ती की. मुझे बहुत गुस्सा आता था लेकिन बाद में मैं भी उसके साथ मस्ती करने लगी. आज भी मेरे दिल में मेरा मानव बसता है. सही मायने में यही हमारा 'पवित्र रिश्ता' था.'

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई में उनके घर पर मिला था.  सुशांत ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मुंबई पुलिस, सीबीआई, इडी, एनसीबी जैसी कई सरकारी एजेंसियां सुशांत की मौत की जांच कर रही हैं. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive