By  
on  

TRP Report Week 3: 'अनुपमा' का दबदबा कायम, लिस्ट से बाहर हुआ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

साल 2021 की तीसरे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है. BARC India ने हाल ही में टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार टॉप 5 में नए शोज जैसे इमली, गुम हैं किसी के प्यार में जैसे शोज बाजी मार गए हैं. तो आइए जानते हैं साप्ताहिक टीआरपी रिपोर्ट में कौनसा टीवी शो रहा आगे और कौनसा बना फिसड्डी. जानें टॉप-5 टीवी शोज.
 

स्टार प्लस के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ को इस बार फिर से पहला पायदान हासिल हुआ है. रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे स्टारर इस सीरियल में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया हुआ है. शो इस हफ्ते 9061 इम्प्रेशन मिले हैं. शो में अनुपमा और वनराज के बीच की टंशन फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. इन दिनों शो में वनराज के नौकरी चले जाने का प्लॉट चल रहा है. 

TRP Rating Week 2, 2021: चौथे नम्बर पर फिसला 'कुंडली भाग्य', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने टॉप 5 में किया कमबैक

दूसरी पॉजिशन की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिले हैं. जैसा कि काई हफ्तों के लंबे टाइम से कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर जमा हुआ था. लेकिन इस बार शो पीछे खिसक गया है. उसकी जगह नए शो इमली ने ले ली है. सुंबुल तौकीर खान ने सीरियल ‘इमली’ में अपनी जबरदस्त अदाकारी से जान ही भर दी है. दूसरे नंबर पर 7240 इम्प्रेशन के साथ शो इमली है. इमली के लगातार सामने आ रहे ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं .वहीं तीसरे नंबर पर शो गुम हैं किसी के प्यार में है. इस शो की स्टोरीलाइन और एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो का कॉम्प्लीकेटेड रोमांस फैंस के बीच चर्चा है. शो ने हाल ही में 100 एपिसोड पूरे किए हैं. 


 

टीआरपी में अधिकतर समय नंबर वन पर रहने वाला शो कुंडली भाग्य इस हफ्ते चौथे नंबर पर है. श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का ये शोज फैंस के बीच काफी चर्चित है.है. ये शो अक्सर टॉप 2 में रहता है. लेकिन इस बार शो खिसकर चौथे स्लॉट पर आ गया है. वही पिछले हफ्ते पांचवे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लिस्ट से आउट हो चुका है. एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य ने इस हफ्ते पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. इस सीरियल को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. ये शो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.

वहीं तमाम ट्विस्ट के बावजूद इस बार भी सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' ने इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है.
(Source: BARC)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive