By  
on  

क्रिएटर यशराज मुखाते ने बताया, जब अनुराग कश्यप और स्मृति ईरानी ने की थी 'रसोड़े में कौन था' रैप की तारीफ ऐसा हुआ था फील

'रसोड़े में कौन था', 'साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी', 'पावरी होरी है' से तहलका मचाने वाले रैप क्रिएटर यशराज मुखाटे इन दिनों अपनी सफलता को एंजॉय कर रहे है. अभी तो यशराज मुखाटे को सब जानते है पर क्रिएटर को सबसे पहले सफलता मिली थी 'रसोड़े में कौन था' रैप से. इस रैप ने रातोंरात सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दि थी. ये रैप जंगल की आग की तरह चारों और फैल गया था. वहीं अपने पहले वायरल रैप को लेकर यशराज ने बात की है उन्होने बताया है कि जब अनुराग कश्यप और स्मृति ईरानी ने उनके रैप 'रसोड़े में कौन था' की तारीफ की तो उनको फील हुआ की ये वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं यशराज ने भी बताया की इस वीडियो के बाद उनकी लाइफ कैसे बदल गई. 

एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों के जुबां पर ये रैप था. पर इस रैप के क्रिएटर को यह पता नहीं चला कि यह वायरल हो जाएगा. सोशल मीडिया पेज Humans of Bombay के साथ बातचीत में, उन्होंने शेयर किया, 'मैंने कोकिला बेन का वीडियो देखा- मैंने एक दिन के लिए ऑडियो पर काम किया और अगले दिन इसे ऑनलाइन पोस्ट किया. फिर मैंने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया, मुझे एक डिलीवरेबल पर काम करना था. जब मैंने शाम को फोन ऑन किया तो, फोन में लगातार मैसेज की ट्यून बजती रही बहुत देर तक. स्मृति इरानी ने मेरा वीडियो शेयर किया, अनुराग कश्यप ने कहा, 'अच्छा काम'! ऐसे बहुत रिएक्शनन्स थे. मेरी आई तुरंत कला धागा लाई और मेरी कलाई पर बांध दिया. फाइनली इसके बाद मेरे आई बाबा ने मेरा काम देखा.'
क्रिएटर यशराज मुखाते ने राखी सावंत के 'बिग बॉस 14' में बोले गए डायलॉग को दिया म्यूजिकल टच, लगाया रैप का तड़का

यशराज आगे कहते है कि सच में जीवन अप्रत्याशित है. उन्होंने आगे बताया कि कंटेंट बनाने से लेकर उनका फोन इंटरव्यू के लिए भरा रहता है. यशराज ने कहा, 'एक हफ्ते के लिए, मुझे नींद नहीं आई. यह सब इतना नया था, मैंने सब को इंटरव्यू के लिए हां कहा था. यहां तक की मुझे लिल चैंप्स में भी आमंत्रित किया गया था. विशाल भारद्वाज सर और मैंने एक साथ एक सॉन्ग पर काम किया. वह मेरे साथ काम करना चाहता थे.'
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive