By  
on  

धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने पर राखी सावंत और उनके भाई ने किया रिएक्ट, आरोपों को बताया- 'पब्लिसिटी स्टंट'

राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत ने नई दिल्ली में उनके खिलाफ दर्ज FIR की खबर सामने आने के बाद रिएक्ट किया है. बिग बॉस 14 की टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक रहीं राखी के भाई राकेश और राज खत्री नाम के एक व्यक्ति का नाम FIR में दर्ज किया गया है.

राकेश की प्रतिक्रिया खबर आने के घंटों बाद आई कि दिल्ली के विकासपुरी पुलिस स्टेशन में शैलेश श्रीवास्तव नाम के एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी द्वारा एक FIR दर्ज की गयी है. राखी ने खुलासा किया है कि उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया है और वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी.

राखी ने एक जाने माने एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से हुई बातचीत में कहा है, "इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, मेरी लीगल टीम जल्द ही मानहानि का मुकदमा दायर करेगी. यह एक पब्लिसिटी स्टंट है और हमारी लीगल टीम कार्रवाई करेगी." 

(यह भी पढ़ें: राखी सावंत और उनके भाई के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हुई FIR, लाखों की धोखाधड़ी का लगा है आरोप)

FIR में लगाए गए आरोप पर रिएक्ट करते हुए, राकेश ने कहा, "मैंने 2017 में इंस्टिट्यूट के नवीकरण के लिए 3 लाख रूपये डाले थे. लेकिन उसे शुरू करने से थी पहले मुझे अपनी मां के पेट के ऑपरेशन के लिए मुंबई लौटना पड़ा. मैं एक महीने के लिए यहां था और जब मैं वापस दिल्ली गया, तो मुझे पता चला कि वह जगह किसी सरदार जी को किराए पर दी गई थी. इसलिए, जब मैं जल्दी में अपनी मां के ऑपरेशन के लिए मुंबई वापस आया था, तो मैं अपनी चेकबुक और कुछ सामान वापस दिल्ली में भूल गया था, जो मुझे पता चला कि गलत तरीके से निकाला गया है. यहां तक कि, मैंने अपनी गुम हो चुकी चेक बुक और कुछ और सामान के लिए शिकायत भी दर्ज की थी. मैंने किसी तरह के विथड्रावल के लिए अपने बैंक को सूचित किया था."

उन्होंने आगे कहा है, "राखी का इस सब से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. मैंने शैलेन्द्र को दिल्ली लौटने पर कई बार फोन किया, उस समय उन्होंने कभी मेरा फोन नहीं उठाया. और अब, जब राखी बिग बॉस से बाहर आ गई हैं, वह पुरानी चेक बुक पेश करके मौका का फायदा उठा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि मैंने उनके साथ धोखाधड़ी की है."

(Source: SpotBoye)

Recommended

PeepingMoon Exclusive