By  
on  

महाराष्ट्र में आज से शूटिंग बंद, IFTPC चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा- 'संगठन रिस्ट्रिक्शन्स का पालन करेगा, लेकिन सीएम से करेंगे पुनर्विचार का आग्रह'

कोरोना महामारी के कारण अगले 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य में सभी फिल्म, टीवी और विज्ञापन शूट को बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि केवल आवश्यक सेवाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और इस सूची में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के काम को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं सिनेमाघरों को 15 दिनों की अवधि के लिए बंद कर दिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत बुधवार शाम यानी 14 अप्रैल 20201 से राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियलों एवं विज्ञापनों की शूटिंग स्थगित रहेगी.  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से अनाउंस किए गए ‘ब्रेक द चेन’ आदेश के तहत राज्यभर में बुधवार रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक दिशानिर्देश प्रभाव में रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने सभी तरह की शूटिंग ऐक्टिविटी को बंद करने का निर्देश दिया है. अब अगले 15 दिन तर पूरे राज्य में कही भी फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और ऐड की शूटिंग की अनुमित नहीं मिलेगी. बताते चलें कि जिन फिल्मों की शूटिंग के शेड्यूल दूसरे राज्यों में पहले से निर्धारित थे. उनकी शूटिंग होती रहेगी.
 

वहीं इंडियन फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल की टीवी एवं वेब विंग के अध्यक्ष जे डी मजेठिया ने कहा कि संगठन आदेश का पालन करेगा लेकिन वह मुख्यंमत्री से फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह करेगे. पिछली बार जब उन्होंने लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब भी हम सरकार के फैंसले के साथ थे. उन्होंने हमारी स्थिति को समझा है अब भी समझेंगे. सरकार ने लोगों कि हित में फैसला लिया है लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अब शूटिंग बंद हो जाने से काफी नुकसान हो जाएगा.'

 

'शनिवार और रविवार को नहीं होगी टीवी शोज की शूटिंग, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे संग मीटिंग में हुआ फैसला': IFTPC चेयरमैन जेडी मजीठिया

जे डी मजीठिया ने आगे कहा, 'हम 1 साल से बहुत ही हार्ड वर्क कर रहे हैं. लाइफ लगा था सेटल हो रही थी लेकिन अब ये दोबारा स्पाइक आया है और बहुत खतरनाक है. लेकिन जहां तक बात है लॉकडाउन के चलते शूटिंग रोकने की तो मुझे नहीं लगता शूटिंग रोकनी चाहिए. क्यूंकि मुझे लगता है कि हम भी एसेंशियल सर्विस में आते और हम भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. वो ऐसे की हम घर पर जो भी लोग हैं उन्हें मनोरंजन दे रहे हैं क्योंकि लोग स्ट्रेस में हैं तो हम उन्हें मनोरंजन पंहुचाने का काम कर रहे हैं. OTT हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता. लोगों को फ्री में एंटरटेनमेंट टीवी से मिलता है और हम वो मनोरंजन देने का काम करते हैं.'


आगे उन्होंने कहा, 'हमने सोचा है कि हम बायो-बबल क्रिएट कर सकते हैं. कम लोगों में शूटिंग करा सकते हैं. हम ट्राए करेंगे कि लोगों को होटल्स में या सेट पर ही रुकाएं, मिनिमाइज करेंगे ताकि कोरोना फैले न, बायो-बबल क्रिएट करना मुश्किल है लेकिन हम करने की कोशिश ज़रूर करेंगे. अगर हमें मौका दिया तो हम जरूर शूट करेंगे और मैं दोबारा यही कहूंगा की हमें भी एसेंशियल सर्विस में गिनना चाहिए और शूटिंग की इजाजत देनी चाहिए.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive