हिना खान अपने पिता असलम खान के कार्डियक अरेस्ट के कारण हुए निधन के बाद अंदर से टूट चुकी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोवर्स को अपनी संवेदना से भरे संदेश भेजने के लिए धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं और इस तरह से उनके पेज को उनकी टीम द्वारा अब से हैंडल किया जाना है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, "मेरे प्रिय पिता असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हमे छोड़कर जन्नत में चले गए. मैं उस हर एक शख्स का आभार जताती हूं जिन्होंने इस दुख की इस घड़ी में मुझे और मेरे परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान मैं और मेरा परिवार इस क्षति के दुख में है, मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मेरी टीम सोशल मीडिया अकाउंट संभालेगी. आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद."
(यह भी पढ़ें: एजाज खान, निक्की तम्बोली समेत कई सेलेब्स ने हिना खान के पिता के निधन पर जताया दुख)
आपको बता दें कि हिना अपने पिता के निधन के समय मुंबई में नहीं थीं. वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थी, लेकिन अपने पिता के निधन की खबर मिलने पर वापस चली आईं.
(Source: Instagram)