By  
on  

मां के निधन के बाद अमन वर्मा का छलका दर्द, कहा- 'मेरे हॉस्प‍िटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं'

'क्यूंकी सास भी कभी बहू थी' एक्टर अमन वर्मा की मां कैलाश वर्मा का 18 अप्रैल को निधन हो गया. एक्टर ने इस खबर की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में, उन्होंने साझा किया कि महामारी से पहले वह अपनी मां से नहीं मिले थे, और वह शूटिंग कर रहे थे जिसकी वजह से चाह भी नहीं रहे थे. उन्हें डर था कि अगर वह अपनी मां से मिलते हैं, तो उन्हें COVID-19 हो सकता है. उन्होंने साझा किया कि वह अपनी मां को अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रस्ते में वह दुनिया को छोड़ गईं.

अपना दर्द बयां करते हुए एक्टर कहते हैं, "मेरे हॉस्प‍िटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं. ये ताउम्र मेरे जेहन में रहेगा." एक्टर की मां 11 अप्रैल को घर में फिसल गईं और दो दिन बाद उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमन वर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें वहां महामारी से संक्रमित पाया गया, लेकिन उन्हें च्च रक्तचाप जैसी अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं थीं. उन्होंने बताया कि 5 दिनों के बाद, उनकी मां के शरीर में ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.

(यह भी पढ़ें: अमन वर्मा की मां का हुआ निधन, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर व्यक्त किया अपना दुख)

श्मशान घाट के भयावह मंजर के बारे में बात करते हुए एक्टर आगे कहते हैं, "जीवन एक पूर्ण गोलाकार रूप में आती है. भारी दिल से मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरी मां कैलाश वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. प्लीज उन्हें अपनी दुआओं और प्राथनाओं में याद रखें."

(Source: spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive