टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मुनमुन पर विशेष जाति पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मुनमुन को गिरफ्तार करने की अपील की है. इस पर एक्ट्रेस ने भी सफाई दी है. दरअसल हाल ही में मुनमुन ने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वो वीडियो वायरल हो गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए #ArrestMunmunDutta के हैशटैग्स के साथ एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं लोगों के गुस्से के बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर माफी मांगी हालांकि, मुनमुन की माफी पर फिल्मकार नीरज घेवान ने ट्वीट किया, 'गलत मतलब निकाला गया? तकलीफ पहुंचाने की मंशा नहीं थी? आपने जो शब्द बोला और उसे कवर अप करने का कोई तरीका नहीं है. माफी मांगकर चुप हो जाइये.'
“Has been misinterpreted”? “Never said it with intent to hurt”?
There is no other interpretation! You said the B word and there is no way to cover it up.
Apologise and shut up. https://t.co/2qGkSYJi9C
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) May 10, 2021
मुनमुन ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी.'
अपने पोस्ट में मुनमुन ने आगे लिखा, 'एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वह भाग को निकाल दिया. मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हु. मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उस के लिए खेद है.'
(Source; Twitter)