By  
on  

जाति विशेष के बारे में टिप्पणी करने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता ने मांगी माफी; फिल्ममेकरल नीरज घायवान ने किया दिया ये जवाब

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मुनमुन पर विशेष जाति पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मुनमुन को गिरफ्तार करने की अपील की है. इस पर एक्ट्रेस ने भी सफाई दी है. दरअसल हाल ही में मुनमुन ने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वो वीडियो वायरल हो गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए #ArrestMunmunDutta के हैशटैग्स के साथ एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग की.  

वहीं लोगों के गुस्से के बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर माफी मांगी हालांकि, मुनमुन की माफी पर फिल्मकार नीरज घेवान ने ट्वीट किया, 'गलत मतलब निकाला गया? तकलीफ पहुंचाने की मंशा नहीं थी? आपने जो शब्द बोला और उसे कवर अप करने का कोई तरीका नहीं है. माफी मांगकर चुप हो जाइये.'

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुरुद्वारा कोविड केयर सेंटर को डोनेट किए 2 करोड़ रुपये; कोरोना में सोनू सूद को 24 घंटे में मिल रही है इतनी मदद की रिक्वेस्ट

मुनमुन ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी.'

अपने पोस्ट में मुनमुन ने आगे लिखा, 'एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वह भाग को निकाल दिया. मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हु. मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उस के लिए खेद है.'

(Source; Twitter)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive