By  
on  

सुधा चंद्रन के पिता एक्टर केडी चंद्रन ने दिल का दौरा पड़ने से ली आखिरी सांस, डिमेंश‍िया की बीमारी से थे ग्रस्त

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के प‍िता और एक्टर केडी चंद्रन का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. 86 साल के चंद्रन ने रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि उनके पिता डिमेंश‍िया यानी बाते याद ना रखने की बीमारी से ग्रस्त थे. 12 मई को जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था.

सुधा ने अपने पिता के जन्मदिन यानी 8 मई पर उनके लिए एक नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था, "आपको जन्मदिन मुबारक हो अप्पा..जीवन के सर्वोत्तम मूल्यों को विकसित करने के लिए धन्यवाद और आज मैं जो हूं उसे बनाने के लिए धन्यवाद. आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है. रवि और मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. लव यू अप्पा."

(यह भी पढ़ें: लोकप्रिय पुलिस-अधिकारी से मलयालम अभिनेता बने पीसी जॉर्ज और कॉलीवुड अभिनेता पवनराज का हुआ निधन)

केडी चंद्रन ने 'हम हैं राही प्यार के', 'चाइना गेट', 'मैं माधुरी दीक्षित बनाना चाहता हूं!', 'जब प्यार किसी से होता है', 'तेरे मेरे सपने', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'शरारत' और 'कोई... मिल गया' जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई थी.

(Source: Aaj Tak)

Recommended

PeepingMoon Exclusive