कोरोना महामारी में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद लगातार पिछले साल से जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. और आज भी उनकी मदद करने का सिलसिला जारी है. उनके इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं लोग अपने अंदाज में सोनू सूद को धन्यवाद कह रहे हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आए. उनके बड़े से पोस्टर पर लोगों के दूध चढ़ाने का ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इन लोगों ने सोनू सूद के द्वारा कोरोना काल के कठिन समय में किए जा रहे काम के प्रति आभार जताया है. सोनू सूद ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर लोगों को शुक्रिया कहा है. हालांकि सोनू सूद के फैंस का इस अंदाज में शुक्रिया अदा करना टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को पसंद नहीं आया है. उन्होंने शुक्रिया कहने के इस तरीके को दूध व्यर्थ करे का तरीका बताया है.
कविता ने इसका विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं. देश हमेशा उनके नेकदिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस बेवकूफी भरे और निराशाजनक काम से सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे. एक ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं वहां दूध बर्बाद किया जा रहा है. हम हर चीज में इतना ड्रामा क्यों करते हैं?'
सोनू सूद की मदद पर DM ने उठाये सवाल, एक्टर ने व्हॉट्सएप चैट शेयर कर कहा- 'आप डबलचेक करा लें'
We love @SonuSood and the nation will be indebted to him forever for his selfless acts, but I'm sure even Sonu will be unhappy with this foolish and uninspiring act of wasting milk in times where people are dying of hunger.. why are we so extra always with everything ??!! pic.twitter.com/liGuYuIYHt
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) May 20, 2021
हालांकि, दूसरी ओर जब सोनू सूद की ये वीडियो देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए 'विनम्रता' के साथ हाथ जोड़ लिए.
Humbled https://t.co/aQPOskdHgz
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2021
बता दें कि सोनू सूद अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए जरूरतमंद लोगों की अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन संग दवाएं दिलाने में लगे हुए हैं. वहीं फैंस भी सोनू सूद के प्रति रअपना प्यार दर्शाते रहते है. पिछले साल लोगों ने सोनू सूद का मंदिर तक बनवाने की इच्छा जाहिर की थी.
(Source: Twitter)