By  
on  

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक ने आर्थिक तंगी की खबरों को किया खारिज, कहा- 'मैं बेरोजगार नहीं हूं'

इस समय पूरा देश कोरोना से परेशान है. कोरोना की पहल लहर से इंडस्ट्री सम्भल नहीं पाई थी कि कोरोना की दूसरी लहर ने एंटरटेंमेट इंडस्ट्री की कमर ही तोड़ दी. वहीं जिसको लेकर लगातार कई सेलेब्स की आर्थिक तंगी से गुजरने की खबरे आ रही है. वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक ने आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. वहीं इस पर नट्टू काका ने रिएक्ट किया है. दिग्गज कलाकार ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि उन्होंने शो से ब्रेक नहीं लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे समझ नहीं पा रहा हूं कि लोग इतना नेगेटिव क्यों सोचते हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए  घनश्याम ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता लोग इतनी नेगेटिव बात कैसे कर सकते हैं. मैंने शो से ब्रेक नहीं लिया है. अभी सिचुएशन ऐसी है कि सीनियर एक्टर्स महाराष्ट्र के बाहर शूटिंग नहीं कर रहे हैं. हम सेफ्टी प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं और ये सही है. मैं बेरोजगार नहीं हूं, टीम हमारा पूरा ध्यान रख रही है. हम हर तरह की सावधानियां बरत रहे हैं. शो के निर्माता ने हमारी भलाई के लिए ऐसा कदम उठाया है और मुझे लगता है कि उनका ये फैसला सही है. ये सब ठीक होते ही मैं जल्द से जल्द सेट पर वापसी करूंगा और लोगों का एंटरटेन करूंगा.'

दलित समाज पर कमेंट करने का मामला: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता पर इंदौर में केस दर्ज

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है. मैं किसी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहा हूं. मैं घर पर हूं और सुरक्षित हूं. मेरे बच्चे ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. मुझे ये सब देखकर खुशी होती है कि हम किसी के काम आ रहे हैं. ना ही मैं बेरोजगार हूं और ना ही मुझे पैसों की दिक्कत है.'
(Source: TOI) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive