सूत्रों के अनुसार लोकप्रिय टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को POSCO एक्ट और CrPC की धाराओं के तहत एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब एकता कपूर और पीड़ित लड़की की मां के बीच की गई बातचीत सामने आई है. ऑडियो की शुरुआत में एकता कहती हैं कि 'पर्ल को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.' जिस पर रिएक्ट करते हुए पीड़िता की मां कहती है 'मुझे नहीं पता है एकता वो (बच्ची के पिता) मुझ पर गलत आरोप लगा रहा है, मुझे नहीं पता है कि उसे क्या दिक्कत हुई है.'
एकता: जो कुछ भी हो रहा है वह पर्ल के रेपुटेशन को खराब कर रहा है.
पीड़िता की मां: मैं जानती हूं और आप सही है एकता, लेकिन आप जानती हैं कि इसमें मेरी बेटी का नाम भी आया है. इसलिए मैं इसे ज्यादा बड़ा नहीं करना चाहती.
एकता: लेकिन अब वह तुम्हारी बेटी के बारे में भी बकवास करने वाले हैं. यह सभी के लिए बहुत प्रॉब्लम वाली बात है तुम जानती हो कि सच क्या है.
पीड़िता की मां: मैं जानती हूं सच. हम पुलिस स्टेशन गए थे मेरी मेड ने भी बयान दिया है कि मेरी मेड उस समय मेरे साथ थी जब मैं उसे अपने साथ शूट पर लेकर गई थी. मैं बालाजी के साथ पिछले कई सालों से काम कर रही हूं और मैंने अपनी स्टेटमेंट में यह सभी चीजें वहां बताई है. मैंने सबूत के तौर पर उसके द्वारा मारने वाला वीडियो और उसके द्वारा लिखे गए नोट को भी पेश किया है जिसमें उसने लिखा है कि वह मुझे और नहीं मारेगा. मैं अभी एक भाड़े के घर पर रहती हूं और मुझे उससे अलग हुए 3 साल हो चुके हैं. अपनी मां के आतग रहती हूं.
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: पुलिस लॉकअप छोड़ जेल नहीं जाना चाहते हैं एक्टर पर्ल वी पुरी)
एकता: तुम्हें पता है कि अगर मुझे पता चले कि किसी ने किसी की बच्चे को नुकसान पहुंचाया है, तो मैं उस आदमी को मार डालूंगी. मैं खुद उस आदमी को नहीं छोडूंगी मैं खुद उसे जेल में डलवा दूंगी. लेकिन अगर किसी को बिना गलती ऐसे दोषी ठहराया जा रहा है, तो तुम्हे प्रेस के सामने आना पड़ेगा.
पीड़िता की मां: आप जानते हैं कि प्रेस में चीजें कितनी खराब हो जाती है मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी का नाम आए.
एकता: लेकिन तुम्हारे पति ने तुम्हारी बेटी के नाम का इस्तेमाल कर किसी पर इल्जाम लगाया है और तुम सब जानती हो की पर्ल इसमें शामिल नहीं है.
पीड़िता की मां: बेशक मैं जानती हूं कि वह इसमें शामिल नहीं है और मैंने अपना स्टेटमेंट भी पुलिस के यहां दर्ज करवाया है.
पूरी सच जाने के लिए सुने नीचे दिया गया ऑडियो क्लिप:
(Source: RDR Bharat)