सप्ताह खत्म होने को है और BARC ने 2021 के 23वें हफ्ते के लिए टॉप 5 इंडियन टीवी शोज की TRP लिस्ट को जारी कर दिया है. इस हफ्ते की बीएआरसी ( ब्रॉडकास्ट एंड रिसर्च काउंसिग) की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं. जहां पिछले कुछ हफ्तों से अनुपमा शो की रेटिंग में गिरावट देखने मिल रही थी वहीं इस शो ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.
छोटे परदे पर बेहद कम वक्त में मोस्ट फेमस शोज बन चुके गुम है किसी के प्यार में और अनुपमा का जलवा कायम है. स्टार प्लस का टीवी शो अनुपमा लंबे समय से बादशाहत बनाए हुए है. इसबार भी रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को पहला स्थान मिला है. अनुपमा को 3.6 इंप्रेशन मिले है.
वहीं गुम है किसी के प्यार में सीरियल को सेकंड पोजीशन हासिल हुई है. आयशा सिंह और नील भट्ट अभिनीत गुम है किसी के प्यार में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से विराट और सई के टीवी शो को कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है. गुम है किसी के प्यार में को 3.1 इंप्रेशन मिले.
इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 ने 0.3 की रेटिंग के साथ नंबर 3 के स्थान पर छलांग लगाई है. दरअसल, 35 साल के बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आए गोविंदा और नीलम ने शिल्पा शेट्टी के सुपर डांसर को भर-भरकर टीआरपी दिलाई है. गोविंदा और नीलम को सालों बाद एक साथ देखकर उनके फैंस को काफी खुशी हुई थी.
गश्मीर महाजनी, सुम्बुल तौकीर और मयूरी देशमुख का शो इमली इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में पीछे खिसक गया है. लंबे टाइम से तीसरे स्थान पर काबिज टीवी शो .चौथे स्थान पर पहुंच गया. इस हफ्ते शो की रेटिंग 2.9 आई है.
लगातार दूसरे हफ्ते भी सोनी सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 शो में अपनी जगह बनाए रखी है. तारक की रेटिंग में 0.3 पॉइंट्स की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 2.5 थी, इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.8 आई है.
(Source: Barch)