By  
on  

जब भारती सिंह के कॉमेडी करने पर सारे रिश्तेदारों ने उनकी फैमिली से तोड़ लिए थे संबंध, कहा था- 'हमें पता है मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं'

जानी मानी कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. इस बुलंदी तक पहुंचने के लिए भारती सिंह ने कड़ी मेहनत की है. और इसी मेहनत के बल पर भारती आज कई बड़े शोज से जुड़ी हैं, फिर वह चाहे द कपिल शर्मा शो हो या फियर फैक्टर या डांस दीवाने. पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान उनके सामने कई ऐसे पड़ाव भी आए, जिनसे भारती टूट गई थीं. 
भारती सिंह के पिता का निधन उस समय हो गया था, जब वह दो साल की थी. भारती सिंह ने अपने कई इंटरव्यू नें इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनके मुंबई जाने के फैसले से उनके रिश्तेदार खुश नहीं थे, और जिसकी वजह से उन्होंने उनका बहिष्कार तक कर दिया था. भारती सिंह ने एक डांस रियलिटी शो को होस्ट करने के दौरान उन दिनों को याद किया था, जब मुंबई आने से पहले उनके रिश्तेदारों ने उनके परिवार का केवल इसिलए बहिष्कार कर दिया था, क्योंकि वह कॉमेडी में अपना करियर बनाना चाहती थीं. इतना ही नहीं, उस समय भारती से यह तक रिश्तेदारों ने कह दिया था कि हमें पता है कि मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं.

Bigg Boss 14: भारती सिंह ने किया कन्‍फर्म, कहा- 'मैंने राखी सावंत के पति रितेश को देखा है'


यह इंडियाज बेस्ट डांसर रियलिटी शो की बात है. इस शो को भारती और हर्ष ने होस्ट किया था. शो के दौरान हरियाणा से आई एक कंटेस्टेंट ने अपने संघर्ष की कहानी साझा की थी कि कैसे उसने अपने गांववालों के बुरे रवैये का सामना किया था. उस कंटेस्टेंट की बात सुनकर भारती ने अपनी कहानी बयां की. भारती ने कहा था कि आज आपकी कहानी मुझे फ्लैशबैक मोड में ले गई है. मेरी मम्मी सिंगल मदर थीं. जब मैं दो साल की थी, तब मेरे पिता की मृत्यु हो गई. जब मैं एक कॉमेडी रियलिटी शो में चुने जाने के बाद बॉम्बे आने की तैयारी कर रही थी, तब हमारे रिश्तेदारों ने हमारा बहिष्कार किया. उन्होंने कहा, ‘उसका पिता नहीं है. उसका पेशा क्या है? वह लोगों को हंसाती है. वह शादी नहीं करेगी. हम जानते हैं कि मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं.’


वहीं भारती सिंह ने रेडइफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'हम बहुत गरीब थे और मेरी मां हमारे लिए खूब मेहनत करती थी. वह दूसरे लोगों के घरों में खाना पकाती थीं. जब लाफ्टर चैलेंज के लिए मेरा सिलेक्शन हो गया था, मेरे रिश्तेदार मेरे मुंबई आने के खिलाफ थे. गांव में लोगों का यही मानना था कि फिल्म इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर बॉलीवुड विलेन की तरह है और वह फायदा उठाते हैं. गांव के अशिक्षित लोगों का यही मानना है कि लड़कियां तभी नाम कमा सकती हैं जब वह कुछ गलत करें. लेकन मेरी मां इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थी कि वह मुझे मुंबई लेकर जाएंगी ताकि मैं जिंदगी भर इस बात पर न पछताऊं मैं उनकी वजह से जा न सकी.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive