कलर्स के फेमस शो ‘पिंजरा खूबसूरती का’की अपनी मजबूत कहानी और लीड स्टार जोड़ी मयूरा यानी रिया शर्मा और ओमकार यानी साहिल उप्पल को ऑडियंस का खूब प्यार मिला. इन दोनों की अद्वितीय प्रेम कहानी को दर्शक पसंद कर रहे है. पर वहीं अब मयूरा और ओमकार के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है. खबर है कि ये शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. शो का लास्ट एपिसोड 6 अगस्त को टेलीकास्ट होगा. यह शो ठीक एक साल पहले अगस्त, 2020 में शुरू हुआ था.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शो के सूत्रों ने बताया कि, 'शो को खत्म किया जा रहा है. क्योंकि शो की टीआरपी रेटिंग बहुत कम आ रही है. इसके अलावा, हमें लगता है कि हमने कहानी को एंड कर दिया है और इसे अनावश्यक रूप से खींचना नहीं चाहते हैं.
बाथरोब में एयरपोर्ट पहुंचे 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता जीशान खान, एयर इंडिया स्टाफ ने रोका
बता दें कि, शो की कहानी मयूरा (रिया शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमता थी, जो एक बहुत ही खूबसूरत लड़की है, जो गरीब है. एक अमीर आदमी ओंकार (साहिल उप्पल) को उससे प्यार हो जाता है. वह केवल उसकी सुंदरता की रक्षा करना चाहता है, जबकि मयूरा चाहती है कि लोग उसकी सुंदरता से परे देखें. ओमकार उससे साथ धोखा करता है और उससे शादी कर लेता है. हालांकि, शो के बंद होने की खबर को लेकर जब साहिल उप्पल से संपर्क किया गया तो उनका कोई जवाब नहीं आया.
(Source: TOI)