टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पर्सनल लाइफ में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया है. लेकिन मुश्किलों के बावजूद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. ऐसे में एक्ट्रेस जिनकी बेटी पलक तिवारी जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, उन्होंने अलग इंडस्ट्री होने की वजह मदद न कर पाने पर अपना दुख जाहिर की है.
पलक तिवारी हॉरर फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही है. हालांकि, टेलीविजन स्टार को इस बात का पछतावा है कि वह पलक को अपने समर्थन से ज्यादा नहीं दे सकी क्योंकि वह मुख्य रूप से एक अलग इंडस्ट्री से संबंधित हैं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है क्योंकि उसे जो कुछ भी मिला, उसने अपनी मेहनत और अपने ऑडिशन के साथ किया है. मैं सिर्फ उसे सपोर्ट देने के लिए हूं. मैं एक अलग इंडस्ट्री में होने के कारण उसे और कुछ नहीं दे सकती थी. (मैं) टीवी इंडस्ट्री से संबंधित हूं और वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने जा रही हैं."
श्वेता बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को साझा करती हैं, दोनों अलग-अलग तरीकों से काम करती हैं लेकिन उन्हें अपनी मेहनती बेटी पर गर्व है. वह आगे कहती हैं, "इन दोनों इंडस्ट्रीज में काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. मुझे लगता है कि मैं उसकी ज्यादा मदद नहीं कर सकती, जिसका मुझे दुख है. वह इतनी मेहनती लड़की है और मुझे उस पर बहुत गर्व है."
इसी बीच पलक की आने वाली फिल्म 'रोजी : द सैफरन चैप्टर' सच्ची घटनाओं पर आधारित है. कहानी एक कर्मचारी रोजी की है जो भारत के गुड़गांव में सैफरन नाम के एक कॉल सेंटर में काम करती थी. एक दिन रोज़ी ऑफ़िस आना बंद कर देती है, यहाँ कहानी में ट्विस्ट यह है कि वह आठ साल पहले मर गई होती है.
(Source: DNA)