By  
on  

'दो साल की उम्र में मैंने अपने पिता को खो दिया था, उन्हें कभी नहीं देखा, घर में उनकी एक फोटो तक नहीं है'- भारती सिंह

 जानी मानी कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह ने इस बुलंदी तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. और इसी मेहनत के बल पर भारती आज कई बड़े शोज से जुड़ी हैं, फिर वह चाहे द कपिल शर्मा शो हो या फियर फैक्टर या डांस दीवाने. पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान उनके सामने कई ऐसे पड़ाव भी आए, जिनसे भारती टूट गई थीं.  उनकी कॉमेडी लोगों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देती हैं, लेकिन इस हंसते हुए चेहरे के पीछे दर्द का समुद्र है, जिसे उन्होंने बचपन से सहा. वो पिता की तस्वीर अपने घर में नहीं रखतीं, ऐसे ही कई बातें है जो उनके दिल के कोने में कहीं दबी पड़ीं थीं लेकिन मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में भारती ने अपने दिल के कई राज़ खोल दिए.
भारती सिंह के साथ आने वाले इस शो का टीजर मनीष पॉल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने चार्ली चेप्लिन की मशहूर लाइन्स के साथ कैप्शन लिखा है. ‘मुझे बारिश में घूमना पसंद है ताकि कोई मुझे रोता न देख सके-चार्ली चेप्लिन. जो लोग आपको बहुत हंसाते हैं उनमें दर्द भी होता है. वो अपने घाव छुपाते हैं. ऐसी ही है भारती सिंह. हंसी की महारानी. उसने बहुत सहा है और मुझे खुशी है कि उसने ये सब मेरे साथ शेयर किया. उसकी कहानी जानने के लिए इस शुक्रवार देखिए मेरा पॉडकास्ट शो’. 

जब भारती सिंह के कॉमेडी करने पर सारे रिश्तेदारों ने उनकी फैमिली से तोड़ लिए थे संबंध, कहा था- 'हमें पता है मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं'
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

भारती सिंह के वीडियो में आप उन्हें कहते सुन सकते हैं कि उनकी जिंदगी में केवल मां हैं, पिता नहीं हैं. दो साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. मां का साथ हमेशा रहा. इतनी कम उम्र में उनका छोड़कर चले जाने का कारण उनके घर में एक फोटो तक नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं, "मैंने देखा भी नहीं मनीष. मेरे घर में मेरे पिता की कोई फोटो भी नहीं है और मैं लगने भी नहीं देती." भारती ने आगे बताया कि पिता का प्यार उन्हें कभी नहीं मिला. भाई ने भी कभी प्यार नहीं दिया. अब पति से प्यार मिला तो पता चला कि एक लड़का जब प्यार करता है, तो कैसा लगता है.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive