सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 लंबे समय से सुर्खियों में हैं. दरअसल बीते कुछ हफ्तों पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार शो में बतौर गेस्ट आए थे. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उनसे कंटस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद से लगाताक कई सिंगर्स के विवादित बयान आए थे और अपनी राय रखी थी. वहीं अब सिंगर सोनू निगम का कहना है कि रिएलिटी शोज के जजों को कंटेस्टेंट की खुलकर तारीफ करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ गायकों को गुमराह करेगा. 'सा रे गा मा' और 'इंडियन आइडल' जैसे शोज में जज रह चुके सोनू ने कहा कि अगर जजों से कंटेस्टेंट को हमेशा तारीफ मिलेगी तो वे अपने टैलेंट का सम्मान करना बंद कर देंगे.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सोनू निगम ने शो का नाम लिए बिना कहा है कि हमेशा कंटेस्टेंट की तारीफ करना अच्छा नहीं होता है. बतौर जज हम कंटेस्टेंट को कुछ सिखाने के लिए वहां होते हैं. हमे ईमानदारी से अपना फीडबैक देना चाहिए. सोनू निगम ने आगे कहा, 'हमेशा वाह वाह करोगे तो कैसे होगा. हम यहां बच्चों को बिगाड़ने के लिए नहीं हैं. अगर हम हमेशा कंटेस्टेंट की तारीफ करते रहेंगे तो कंटेस्टेंट को भी समझ नहीं आएगा कि कब उन्होंने कब अच्छा परफॉर्म किया और कब नहीं.'
सोनू निगन ने स्टेज पर होने वाली गलतियों के बारे में कहा कि यह सामान्य है. स्टेज पर गलती करना कोई बड़ी बात नहीं है. आप हर चीज परफेक्ट नहीं कर सकते हैं. थोड़े फ्लॉज होंगे तो भी चलेगा. ये कमिया हीं शो को इंटरेस्टिंग बनाते हैं. कुछ कंटेस्टेंट जन्म से ही टैलेंटिड होते हैं और कुछ अपनी कड़ी मेहनत से ये सीखते हैं. कुछ लोगों को तुरंत सफलता मिल जाती है तो कुछ को चमकने में समय लगता है.
बता दें कि, सोनू ने हाल ही में अमित कुमार का बचाव किया था. अमित कुमार 'इंडियन आइडल 12' के एक स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, जो उनके पिता और महान सिंगर किशोर कुमार पर आधारित था. अमित ने शो के बाद बयान दिया था कि, उन्हें शो का आनंद नहीं आया था, फिर भी उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करनी पड़ी थी, क्योंकि उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया था.
(Source: TOI)