बिग बॉस 13 विनर और टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितम्बर दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में हार्टअटैक के कारण हुई एक्टर की मौत की खबर सामने आने के कुछ समय बाद ही, उनकी बालिका वधू को-स्टार दिवंगत प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने खुलासा किया है कि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान, एक्टर ने उन्हें और उनकी पत्नी को 'जबरन 20,000' भेजे थे, और हमेशा उनका हालचाल पूछा करते थे. सिद्धार्थ और प्रत्यूषा ने 2012-2013 तक बालिका वधू में साथ काम किया था. हालांकि, 2016 में प्रत्यूषा की आत्महत्या से मौत हो गई थी.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शंकर बनर्जी ने कहा, "मुझे पता नहीं यह कैसे हो गया। मैं उन्हें अपना बेटा मानता था. बालिका वधू के दौरान सिद्धार्थ और प्रत्युषा बहुत अच्छे दोस्त हो गए थे. वह हमारे घर भी आता था। प्रत्युषा के निधन के बाद कई लोग मेरी बेटी और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते थे. इसके चलते सिद्धार्थ ने घर आना बंद कर दिया था. वह मुझसे मैसेज पर बात करता था."
शंकर बनर्जी ने बताया, "इस लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ मुझसे लगातार मैसेज से बात करता था. मुझे उनका आखिरी मैसेज कुछ महीने पहले मिला था. वह मैसेज में पूछता था कि अंकल और आंटी क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं? क्या आप लोग ठीक हो? क्या मैं किसी तरह से आपकी सहायता कर सकता हूं? उसने एक बार जबरन 20000 रुपये भेज दिए थे."
(Source: Aaj Tak)