कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के तीसरे सीज़न में भाग लेकर एक कॉमेडियन के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. कई रियलिटी शो करने के बाद, उन्होंने 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल नाम से अपना खुद का शो लॉन्च किया. तीन साल बाद, उन्होंने एक और शो, द कपिल शर्मा शो शुरू किया. द्विसाप्ताहिक कॉमेडियन शो ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। हालांकि, एक साल बाद कपिल ने इसे बंद करने का फैसला किया था.
अब, एक इवेंट में, कपिल शर्मा, जो पितृत्व विराम के बाद द कपिल शर्मा शो के एक और सीज़न के साथ वापस आ गए हैं, ने 2017 में शो को बंद करने के कारण का खुलासा किया है. कपिल ने कहा 'मेरी लाइफ के मुश्किल दिनों में मेरी वाइफ गिन्नी एक 'स्तंभ' की तरह मेरे साथ खड़ी थीं. उस वक्त उन्हें पता भी नहीं चलता था कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है.'
(कपिल शर्मा की शिकायत पर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला)
उन्होंने आगे कहा है, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ है, जब मीडिया ने यह कहना शुरू कर दिया कि मैं डिप्रेशन में हूं. मेरे लिए डिप्रेशन का वो वक्त काफी कठिनाईंयों से भरा था. मेरे उपर उन दिनों निगेटिव वेव इस कद्र हावी हो रहा था कि मैं कुछ सोचने समझने की हाल में नहीं था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि अब लाइफ में कुछ अच्छा नहीं होगा भी या नहीं. पता नहीं आपके दिमाग में ऐसा कौन केमिकल निकल जाता है कि आपको निगेटिव के अलावा पॉजिटिव सोचने ही नहीं देता.'
(Source: Fever FM’s Bounce Back Bharat Fest)