21 अक्टूबर को जारी एक नोटिस में, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने स्थानीय टेलीविजन चैनलों के लिए निर्देश जारी किया है. जिसके मुताबिक, चीजों को लेकर शिकायत भेजी गई है उनमें असभ्य कपड़े, केयरिंग, बेड सीन और, इशारों, संवेदनशील और विवादास्पद सीन, गैर जरुरी किसी कार्यक्रम को लंबा खींचना शामिल हैं. प्राधिकरण ने नोटिस में उल्लेख किया है कि उन्हें पाकिस्तान के नागरिक पोर्टल, पीईएमआरए के शिकायत कॉल सेंटर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से पाकिस्तान की 'आम जनता' से कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो में दिखाए जाने वाले 'आपत्तिजनक' कंटेंट पर चिंता व्यक्त की है.
नोटिस में, PERMA ने कहा है, "समाज के एक अहम वर्ग का मानना है कि नाटकों में जो चीजें दिखाई जा रही हैं वो पाकिस्तानी सोसायटी का सही चित्रण नहीं कर रही हैं. गले लगाना, केयर सीन, शादी के बाद अवैध संबंध, बोल्ड सीन, बेड सीन और शादीशुदा कपल के अंतरंग सीन को इस तरह दिखाने से इस्लाम और पाकिस्तान की सोसायटी का अनादर होता है."
PEMRA finally got something right:
Intimacy and affection between married couples isn’t “true depiction of Pakistani society” and must not be “glamourised”
Our “culture” is control, abuse and violence, which we must jealously guard against imposition of such alien values pic.twitter.com/MJQekyT1nH
— Reema Omer (@reema_omer) October 22, 2021
PEMRA ने सभी टीवी चैनलों को इन-हाउस मॉनिटरिंग कमेटी से चलाए जा रहे टीवी सीरियल के कंटेंट की समीक्षा कराने का निर्देश दिया है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि इसे ध्यान में रखते हुए सभी सैटेलाइट टीवी लाइसेंसधारियों को सीरियल में इस तरह के कंटेंट को ब्रॉडकास्ट करना बंद करना होगा.
Depicting married couples hugging each other & other acts of affection/intimacy = haram
Depicting men physically assaulting women (without any content warnings) = halal
Pemra has really got its priorities straight https://t.co/jlfEOamkKL
— Reem Khurshid (@ReemKhurshid) October 23, 2021
I want to know what the real job of PEMRA is? Why was it actually established? We still have regressive old school dialogues in our dramas. We still openly show domestic violence. But no hugging and caressing should be banned in dramas