By  
on  

कमल हासन द्वारा दिए गए 'हिंदू आतंकवादी' के बयान पर विवेक ओबेरॉय ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय जिन्हे हम उनकी अगली फिल्म 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में देखने वाले हैं, ने एक्टर से पॉलिटिशियन बने कमल हासन के नाथूराम गोडसे पर दिए गए कमेंट पर उन्हें आड़े हाथ लिया है. 

ऐसे में विवेक ने सोशल मीडिया के जरिये कमल हासन को कहा, 'डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं. जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी हैं. आप 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसलिए क्योंकि आप वोटों की खातिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं?'

 

(यह भी पढ़ें: पुलवामा शहीद के बीमार नवजात से मिलने रांची पहुंचे विवेक ओबेरॉय)

इतना ही नहीं एक्टर ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'प्लीज सर, एक छोटा-सा कलाकार एक महान कलाकार से कहना चाहता है कि इस देश को मत बांटो, हम एक हैं. जय हिंद.'

 

ऐसे में अब बात करे कमल हासन द्वारा किये गए कमेंट की तो उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई.' आपको बता दें कि यह बात कमल ने रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive