By  
on  

कैटरीना कैफ ने कहा- 'अब मुझे नहीं करने हैं ग्लैमरस रोल्स'

पिछले कुछ समय में कैटरीना कैफ की फिल्मोग्राफी पर नजर डाली जाए तो एक खास तरह का बदलाव दिख रहा है. कैटरीना हीरो-ओरिएंटेड स्क्रिप्ट में दूसरी फिडेल नहीं निभाना चाहती और न ही उन्हें नॉर्मल सॉन्ग एंड डांस वाली फिल्म चाहिए. जीरो में एक शराबी एक्ट्रेस के रोल से अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद कैटरीना कैफ का कहना है कि वो उन भूमिकाओं को लेने के लिए तैयार हैं जो उनकी अभिनय क्षमता पर टैप करेगी.

इंडस्ट्री में 15 वर्षों से अधिक समय पूरा कर चुकी कैटरीना का कहना हैं, "अभिनेता के रूप में हम विकसित होते हैं और नई चीजें सीखते रहते हैं. मैं एक ऐसी पोजीशन पर हूं,जहां मैं जोखिम लेना चाहती हूं और इंटरेस्टिंग चीजों का हिस्सा बनना चाहती हूं. अपने कैरियर में इस प्वाइंट पर मैं कुछ ग्लैमरस या सॉन्ग एंड डांस रूटीन की तलाश में नहीं हूं. ये सब मैंने पहले ही कर लिया है.''

अगर ऑडियंस को फिल्म पसंद आती है मतलब फिल्म अच्छी है- कैटरीना कैफ

अपनी फिल्म भारत को लेकर कैटरीना का कहना हैं, "भारत एक लार्जर देन लाइफ  फिल्म है, लेकिन मेरे लिए ये आकस्मिक है. जब मैं 'शीला की जवानी' या 'धूम 3' का हिस्सा थी, तो उस वक्त मुझे उस तरह की फिल्में अपील करती थी, लेकिन अब मुझे सिर्फ और सिर्फ मीनिंगफुल किरदार निभाने हैं. "

कैटरीना कैफ के पास हाल फिलहाल कई स्क्रिप्ट्स आयी है. लेकिन उन्होंने अब तक सिर्फ अपने दोस्त अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को साइन किया हैं. कैटरीना का कहना हैं, ''शुरुआत में इस फिल्म को लेकर मेरे अंदर थोड़ी झिझक थी, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया. अक्षय ने मेरे करियर में हमेशा मेरा साथ दिया है.''

 

Source: MidDay 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive