By  
on  

कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने किया सबसे बड़ा दान, 25 करोड़ की मदद के साथ बॉलीवुड में सबसे आगे

कोरोना वायरस ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. सेलेब्स दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है, लेकिन चैरिटी के मामले ने अक्षय कुमार ने सभी बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया हैं. अक्षय कुमार कोरोना पीड़ितों के लिए अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है. अक्षय कुमार ने सभी सेलेब्स को पीछे छोड़ते हुए 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए है. अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी. 

पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि वो इस केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, 'ये एक ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे अधिक है. ऐसे में हमें वो सब कुछ करना है जो मदद के लिए जरूरी हो. ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं. क्योंकि जान है तो जहान है.''

Recommended Read: रितिक रोशन ने BMC को किया सपोर्ट, कोरोना से लड़ने के लिए दान की 20 लाख रूपये की यह चीजे

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड के बारे में पोस्ट किया. पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कैसे कोई भी शख्स आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद कर सकता है. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने तमाम जरूरी जानकारियां साझा की हैं. इसी ट्वीट को अक्षय कुमार ने रिट्वीट किया.

 बता दें कि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 873 पहुंच चुकी है. वहीं वायरस से अभी तक 19 मौतें हो चुकी हैं.
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive