By  
on  

कोरोना पॉजिटिव जोया मोरानी ने सुनाई आपबीती, डॉक्टर्स को बताया रियल हीरो

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उन्हें कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. दो दिन पहले जोया का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया. फिलहाल जोया की हालत बेहतर है और रिकवर कर रही हैं. वहीं इसी बीच जोया मोरानी की एक पोस्ट सामने आई  है जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ की दिल खोलकर तारीफ तो की ही है साथ ही उनकी चिंता भी जताई है साथ ही जोया ने अपने कोरोना के लक्षणों की आपबीती भी सुनाई है. 

जोया मोरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं. पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि मुझे हल्के लक्षण दिखे थे. मैं जल्द ही आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊंगी ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही तरीके से से पता चले. मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी. जिसे आसानी से झेला जा सकता है अगर कोई रेस्ट करे... प्राणायम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही घर वापस जा सकूं.''

Recommended Read: दोनों बेटियों के बाद फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी हुए कोरोना वायरस से ग्रस्त, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

साथ ही जोया ने पोस्ट में डॉक्टर्स की तारीफ करते हुए लिखा, ''यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. इनकी तारीफ जितनी करो कम है. मैं देख रही हूं कि वे अपने प्रोटेक्टिव सूट्स में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं. हमारा इलाज कर रहे हैं. ये लोग असली हीरो हैं.'
 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive