By  
on  

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बल्लों की मरम्मत करनेवाले शख्स के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ  

विश्वव्यापी महामारी ने भारत के साथ बाकी देशों की भी अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है. स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी गहरा झटका लगा है. जैसा कि सभी जानते हैं कि 2020 के सभी टूर्नामेंट्स को ऑर्गनाइजर्स ने होल्ड पर रख दिया है. भारत में क्रिकेट की वापसी होने में समय है लेकिन इंग्लैंड में जून से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत फिर से हो गयी है. इस साल होनेवाले इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी यूएई में किया जा रहा है, जिस वजह से  क्रिकेट बैट बनाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वालों की हालत बहुत ख़राब हो गयी है. 

मुंबई मेट्रो सिनेमा के पास बल्ले की रिपेयर शॉप चलाने वाले अशरफ चौधरी भी इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने अशरफ की मदद करने का फैसला किया. डोमेस्टिक क्रिकेट वर्ल्ड में चौधरी का नाम बहुत मशहूर है. वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बल्लों की मरम्मत किया करते थे. 

प्रवासी मजदूरों को रोजगार के साथ घर भी देंगे सोनू सूद, नोएडा के 20 हजार कामगारों की रहने की करेंगे व्यवस्था

 

अशरफ की मदद के लिए फंड एकत्रित करने वाले प्रशांत जेठमलानी ने कहा, ''उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. उन्हें किडनी से संबंधित समस्या है. लॉक डाउन ने उनके काम को बुरी तरह प्रभावित किया है. क्रिकेट एकदम बंद हो गया.  उनके पास जो भी पैसा था वह खत्म हो गया.  

एक टि्वटर यूजर ने अशरफ के पैसों की तंगी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की और सोनू सूद से मदद मांगी. सोनू ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पता ढूंढो इस भाई का.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive