By  
on  

YRF के 50 साल पूरे होने पर आदित्य चोपड़ा करेंगे इस अंदाज में सेलिब्रेट, भारत की 22 भाषाओं में करेंगे नया Logo लॉन्च ?

यशराज फिल्म्स इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. देशभर में कोरोना वायरस का माहौल होने के बावजूद बैनर यह साल खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. 27 सितंबर को दिवंगत यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर यशराज फिल्म्स स्थापना के 50 साल के पूरा होने के मौके पर एक नए लोगो को लॉन्च करने के लिए तैयार है. लोगो को YRF के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व फिल्मकार आदित्य चोपड़ा द्वारा 27 सितंबर को अपने दिवंगत पिता व फिल्मकार  यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर लॉन्च करेंगे. नया लोगो भारत की सभी आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च किया जा सकता है. 

एक ट्रेड सोर्स ने कहा कि, 'YRF एक विरासत वाली कंपनी है, जिसका पुराना इतिहास है. उनकी लायब्रेरी में मौजूद प्रतिष्ठित फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है. कंपनी ने भारत को कई सुपरस्टार दिए हैं. आदि निश्चित रूप से कंपनी के 50 साल पूरा होने के मौके पर एक नया, विशेष लोगो का अनावरण कर रहे हैं. इसका अनावरण उनके पिता, महान फिल्मकार यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर किया जाएगा. यह निश्चित रूप से बहुत खास और यादगार पल बनेंगे. नए लोगो का लॉन्च 27 सितंबर से 50 साल के जश्न की शुरुआत को चिह्नित करेगा.’

Recommended Read: यशराज बैनर की बिग बजट सुपरहीरो फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ होगा चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे का डेब्यू ?


सोर्स ने ये भी कहा कि, 'YRF बीते 50 सालों से अखिल भारतीय स्तर पर दर्शकों को एंटरटेन किया है. उनकी बनाई फिल्मों ने भाषा की सीमाएं पार करते हुए समूचे देश को एंटरटेन किया है. हमने सुना है कि लोगो भारत के सभी 22 ऑफिशियल भाषाओं में लॉन्च होगा, जो देशभर के दर्शकों के प्रति आभार जताने का एक शानदार तरीका होगा.'

(Source: Bollywood Hungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive