By  
on  

BMC ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग, स्टेटमेंट जारी कर परिवार ने की अफवाहें ना फैलाने की गुजारिश

देश भर में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है, ऐसे में आ रही नई खबर के मुताबिक, दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की बिल्डिंग को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है. बीएमसी के इस कदम के पीछे बिल्डिंग में मौजूद ज्यादा  वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बताई जा रही है. कथित तौर पर, प्रभुकुंज में COVID-19 से कुल 11 लोगो के पॉजिटिव पाए जाने की बात कही जा रही है. इसी बीच फैंस को आश्वस्त करते हुए लता मंगेशकर के परिवार द्वारा स्टेटमेंट जारी कर अपने ठीक रहने की जानकारी दी है.

स्टेटमेंट में लिखा गया है, "हम लोगों को शाम से ही कॉल आ रही है कि प्रभुकुंज बिल्डिंग सील कर दी गई है. बिल्डिंग की सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर ये फैसला लिया है. बुजुर्गों की सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है. कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर इसका प्रकोप बुजुर्गों पर ज्यादा देखा जा रहा है. कोरोना प्रकोप को देखते हुए हमारी सोसायटी में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन बहुत सादगी से किया जा रहा है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि हमारे परिवार वालों की सेहत को लेकर किसी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं."

(यह भी पढ़ें: लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने रोशन परिवार की तारीफ, रितिक ने कहा- 'आपने मान बढ़ा दिया' )

इसमें आगे लिखा हुआ है, "हमारी सोसायटी के सभी लोग एक परिवार के तौर पर कोरोना को लेकर काफी सतर्क हैं. कड़ाई के साथ सभी अनुशासन का पालन कर रहे हैं. इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि सोसायटी का हर एक बुजुर्ग पूरी तरह से सुरक्षित रहे. भगवान की कृपा और दुआओं से पूरा परिवार सुरक्षित है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive