By  
on  

चैतन्य ताम्हणे की 'The Disciple' बनी वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वापसी करने वाली भारतीय फिल्म, देखें ट्रेलर

चैतन्य ताम्हणे द्वारा लिखे और डायरेक्ट किए गए इंडियन ड्रामा द डिसएप्ल का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि फिल्म वेनिस फिल्म फेस्टिवल के कॉर्पोरेशन प्रोग्राम में अपना डेब्यू कर चुकी है.

अल्फोंसो क्युरोन द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स शरद नेरुलकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को भारतीय शास्त्रीय गायक बनने के लिए समर्पित करता है, एक आजीवन खोज जिसमें कुछ सफल होते हैं. 

(यह भी पढ़ें: IFFI 2020: इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया को लेकर बोले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, कहा- 'तय समय पर होगा कार्यक्रम')

मराठी भाषा में बनी यह फिल्म, भारत को 2 दशकों के बाद इस फिल्म फेस्टिवल में लेकर गयी है. कम्पटीशन में आखिरी बार भारतीय फिल्म मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग थी, जिसने 2001 में गोल्डन लायन जीता था. बता दें कि फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित कर दी गयी है.

आदित्य मोदक, अरुण द्रविड़, सुमित्रा भावे और किरण यज्ञोपवीत अहम भूमिकाओं में हैं. इससे पहले ताम्हणे ने साल 2014 ड्रामा 'कोर्ट' को डायरेक्ट किया था, जिसका प्रीमियर भी वेनिस में हुआ था. 

(Source: YouTube/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive